मोहला 12 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र एवं तिथि व समय निर्धारित किया गया है। डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के लिए डाकपत्र से मतदान करने हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में 16 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग मोहला में 23, 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में 22, 23 एवं 24 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक मतदान करने की सुविधा दी गई है।
इसी प्रकार अनुपस्थित श्रेणी 85 वर्ष की आयु से अधिक एवं दिव्यांगजन हेतु मोबाइल यूनिट का गठन करते हुए मतदान करने की सुविधा 18 अप्रैल को सुबह 8 से 5:00 बजे तक मोहला माड़िंगपिड़िंग धेनु, अड़मागोंदी, गोपलीनचुवा, अंबागढ़ चौकी, ढाढुटोला, एवं मानपुर सरखेड़ा, कुंजामटोला, मड़ियानवाड़वी में मतदान की सुविधा हेतु रूट चार्ट बनाया गया है।