सुकमा, 12 अप्रैल 2024/जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय हाईस्कूल पावारास सुकमा में शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। उक्त संस्था में प्रवेश के लिए 05 मई 2024 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास से मिली जानकारी अनुसार संस्था में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। ऑफलाइन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा। ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक ीजजचेः//बहेबीववस.पद/ेंमउे में लॉगिन कर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। प्रवेश प्रक्रिया में महतारी दुलार योजनान्तर्गत कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक कक्षा के लिए 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। यदि छात्राओं की संख्या पर्याप्त नहीं होती है उसी स्थिति में बालकों से सीट को भरा जा सकेगा। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को कुल रिक्त सीट पर 25 प्रतिशत सीट के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा, इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा। रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। कक्षा पहली में आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह होने पर प्रवेश दी जाएगी। साथ ही कक्षा एलकेजी में भी प्रवेश प्रकिया प्रारंभ है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी संस्था के प्राचार्य से मोबाइल नंबर
94242-91214 अथवा प्रवेश प्रभारी शिक्षक से मोबाइल नंबर 62637-89913 या 62641-99087 पर सम्पर्क किया जा सकता है।