छत्तीसगढ़

*नवरात्र के अवसर पर दीपों से ’हर-घर दीप, हर-घर स्वीप‘ का आकर बनाकर दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश*

 *कलेक्टर ने दिलाई शतप्रतिशत मतदान की शपथ*

*ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जिले के लगभग सवा लाख मतदाताओं ने भी ली वर्चुअली शपथ*

     गौरेला पेंड्रा मरवाही, अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी वर्गो के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कराकर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नवरात्र के अवसर पर दुर्गा मंदिर मरवाही रोड पेण्ड्रा में हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित करके दीपों से ’हर-घर दीप, हर-घर स्वीप‘ का आकर बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इसके साथ ही ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जिले के  लगभग 1 लाख 25 हजार मतदाताओं ने भी वर्चुअली शपथ ली।

        जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहीरे, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर, डीएसपी निकिता तिवारी, विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी एवम नागरिकगण उपस्थित थे। इसके साथ ही ऑनलाईन लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित सभी वर्ग के मतदाताओं ने अपने घर-पर ही दीप जलाकर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *