छत्तीसगढ़

माओवादियों के नापाक मंसूबे पर फिर फिरा पानी, बीजापुर में जनजीवन रहा सामान्य

बीजापुर, अप्रैल 2024- माओवादियों के विरूद्ध लगातार हो रही कार्रवाई से बौखलाए, प्रतिबंधात्मक माओवादी संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वाहन किया गया था। बीजापुर कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले में जनजीवन को सामान्य रखने एवं माओवादियों के नापाक मंसूबे को असफल करने के लिए जिले के व्यापारी संगठन, निजी शैक्षणिक संस्थान के संस्था प्रमुख, समाज प्रमुखो एवं ट्रांसपोर्टर्स की बैठक लेकर बंद को असफल करने का आग्रह किया था।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अपील पर अन्य दिनों की तरह आज 15 अप्रैल को बीजापुर में जनजीवन सामान्य रहा, बंद का असर देखने को नही मिला जिसके लिए कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जिले के समस्त व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स, समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनों सहित सहयोगी मीडिया साथियों का आभार व्यक्त किया एवं कलेक्टर ने फील्ड में जाकर व्यापारियों का भी हौसला आफजाई किया।

कलेक्टर ने कहा कि अब बीजापुर की जन-जीवन समान्य होने की ओर अग्रसर हो रहा है यहां की जनता दुषित विचार धारा को सिरे से नकारने लगी है। कलेक्टर ने ऐसे प्रतिबंधात्मक संगठनों और असमाजिक तत्वों को संदेश देते हुऐ कहा कि जिले में भय एवं भ्रम का माहौल पैदा करके जनमानस को गुमराह करने की कोशिश करने वाले चाहे किसी भी स्तर के लोग हो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा लोकतंत्र के भक्षकों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिले के भोली-भाली आदिवासी जनता और बेकसूर ग्रामीणों की नृशंस हत्या करने वाले माओवादी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इसी तरह 03 अप्रैल को माओवादी बंद के आह्वान को जिले की जनता ने अस्वीकार कर अपनी प्रतिष्ठानों को अन्य दिनों की तरह खोले रखे थे।

कलेक्टर ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान को मद्देनजर रखते हुए व्यापक स्तर पर पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर आवश्यक उपाय एवं प्रबंध किए गए हैं।

जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भारत यात्रा में निकले युवा का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन

बीजापुर, अप्रैल 2024- बीजापुर से भोपालपटनम का दौरा करने के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की मुलाकात में भारत यात्रा पर निकले युवक लिंटन आकाश से हुई जिन्होने साईकिल यात्रा की शुरूआत असम से शुरू कर दो वर्षों तक भारत यात्रा करने का लक्ष्य रखा है। जल एवं पेड़, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भारत यात्रा करने के दौरान रविवार को बीजापुर से राजप्पा आंध्रप्रदेश की यात्रा के दौरान मद्देड़ के समीप कलेक्टर ने युवक को मिलकर उनका उत्साहवर्धन एवं आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *