छत्तीसगढ़

सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लें जायजा

*मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह कमी होने पर समय पूर्व कराएं दुरूस्त*

*मतदाता जागरूकता के तहत 22 अप्रैल को सभी उचित मूल्य दुकानों में एक साथ दिलाएं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक*

     गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारियों को उन्हे आवंटित रूटचार्ट और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कलेक्ट्रेेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को उनसे सम्बद्ध मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने और वहां छाया, पानी, बिजली, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सुविधाओं में कोई कमी हो तो उसे समय पूर्व दुरूस्त करा लें। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण और माइक्रो आब्जर्वरस का प्रशिक्षण कराने, सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने सहित निर्वाचन की संपूर्ण गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के तहत आगामी 22 अप्रैल को जिले के सभी 207 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में एक-एक जिला अधिकारियों की उपस्थिति में पीडीएस हितग्राहियों को एक साथ शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने कहा। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की और कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु भूमि आवंटन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली मीटर लगाने सहित विभिन्न विभागीय लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, सहायक रिर्टनिंग अफिसर अमित बेक, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल एवं दिलेराम डाहिरे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *