रश्मि पैकरा को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के. अध्यक्ष हरवंश मिरी ने दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनायें दी
कंवर आदिवासी समाज की गौरव एवं कंवर समाज की बेटी सुश्री रश्मि पैंकरा के वर्ष 2023 संघ लोक सेवा आयोग नई. दिल्ली के. परीक्षा में सफलता अर्जित कर 881वीं रैंक लाने पर कंवर समाज के. प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा रश्मि पैंकरा को दूरभाष पर सफलता के लिए उन्हें और परिवार को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सतत आगे भी तैयारी करते रहने और समाज के अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा।
मिरी द्वारा बताया गया कि कंवर समाज छत्तीसगढ़ की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति समाज है और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य के. लोकसेवा आयोग एवं अन्य परीक्षा में बड़ी संख्या में समाज के. बच्चे चयनित होते हैँ लेकिन संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में समाज के तरफ से रश्मि पैंकरा दूसरी है इससे पहले हेमंत पैकरा जी वर्ष 2000 में चयनित होकर डिफेन्स में जॉब कर रहें हैँ, रश्मि पैंकरा की 881वीं रैंक आईं है तो उन्हें आईं आर एस की सेवा जरूर मिलनी चाहिए और हम सब समाज के तरफ से दुआ करते हैं कि रश्मि पैकरा आगामी वर्ष में और मेहनत कर आईं. ए.एस. या आईं.पी. एस. बन कर देश सेवा करें एवं अपने साथ अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें, उनके. माता पिता को भी बहुत बहुत बधाई।