पी0 एवं पी1 के प्रशिक्षण में बीयू, सीयू, वीवीपैट को जोड़ने, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल की दी गई जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने किया प्रेरित
अम्बिकापुर 18 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिले में बनाए गए विशेष मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार को हुई। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान कराने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों क्रमांक 01 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में युवा मतदान केंद्र एवं सक्षम मतदान केंद्र के दिव्यांग कर्मियों के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों क्रमांक 01 का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
संगवारी मतदान दल हेतु आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने महिलाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेकर आवश्यक पहलुओं को समझने तथा ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग करने कहा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विशेष मतदान केंद्र के संचालन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान ईव्हीएम, वीवीपैट संचालन, ईवीएम सीलिंग, मतदान संबंधी प्रपत्र भरने, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल, रिकॉर्ड संधारण सहित अन्य कार्यों को विस्तार से बताकर प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बीयू, सीयू, वीवीपैट को जोड़ने एवं उसको उपयोग की प्रक्रिया, फॉर्म 12 भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के पश्चाचत आंकलन हेतु प्रशिक्षण से सम्बन्धित टेस्ट आयोजित किया गया।
ये होंगे संगवारी मतदान केंद्र-
लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में कुल 30 महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभावार 10-10 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09- लुण्ड्रा हेतु चयनित केंन्द्र 167 कतकालो-2,मतदान केंन्द्र 155 दर्रीडीह, मतदान केंन्द्र 161 पचपेड़ी , मतदान केंन्द्र 169 करजी- ख, मतदान केंन्द्र 154 रघुनाथपुर , मतदान केंन्द्र 131 कुवरपुर-2, मतदान केंन्द्र 170 सोहगा-1, मतदान केंन्द्र 166 कतकालो-1, मतदान केंन्द्र 143 बटवाही-ख, मतदान केंन्द्र 188 दरिमा-1 होंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 156 भिट्टीकला-1, मतदान केंन्द्र 157 भिट्टीकला-1, मतदान केंन्द्र 20 बकिरमा-1, मतदान केंन्द्र 25 सुन्दरपुर, मतदान केंन्द्र 223 मोहनपुर-1, मतदान केंन्द्र 224 मोहनपुर-2, मतदान केंन्द्र 220 कंवलगिरी, मतदान केंन्द्र 180 रजपुरीकला-1, मतदान केंन्द्र 181 रजपुरीकला-2, मतदान केंन्द्र 192 भरतपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 02 बरगवाँ-1, मतदान केंन्द्र 03 बरगवाँ-2, मतदान केंन्द्र 06 बरगई , मतदान केंन्द्र 30 बेलकोटा, मतदान केंन्द्र 41 कुनकुरीकला-1, मतदान केंन्द्र 44 बतौली -2, मतदान केंन्द्र 45 खड़धोवा, मतदान केंन्द्र 58 बोदा-1, मतदान केंन्द्र 61 बिलासपुर-1, मतदान केंन्द्र 62 बिलासपुर-2 होंगे।
ये होंगे युवा प्रबंधित मतदान केंद्र-
लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में कुल 15 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 05 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु चयनित मतदान केंन्द्र क्रमांक 02 कुल्हाड़ी,मतदान केंन्द्र क्रमांक 140 जरहाडीह-ख, मतदान केंन्द्र क्रमांक 153 सायर राइ, मतदान केंन्द्र क्रमांक193 कोटेया-ख, मतदान केंन्द्र क्रमांक 253 डांडकेशरा युवा प्रबंधित मतदान केंद्र होंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर हेतु चयनित मतदाता केंन्द्र 142 कांतिप्रकाशपुर-1, मतदान केंन्द्र 167 पुहपुटरा-1, मतदान केंन्द्र 179 सिरकोतंगा, मतदान केंन्द्र 226 लक्ष्मणगढ़, मतदान केंन्द्र 274 केदमा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 61 बिलासपुर-1, मतदान केंन्द 62 बिलासपुर-2, मतदान केंन्द्र 133 नर्मदापुर-1, मतदान केंन्द्र 134-नर्मदापुर-2, मतदान केंन्द्र 226 बेल्जोरा होगा।
ये होंगे सक्षम मतदान केंद्र-
जिले में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित कुल 03 मतदान केंन्द्र होंगे। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09-लुण्ड्रा में मतदान केंन्द्र 171 सोहगा-2, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर में मतदान केंन्द्र खैरबार-1, विधानसभा क्षेत्र 11 सीतापुर मतदान केंन्द्र 29 गहिला-2 होंगे।