छत्तीसगढ़

शत-प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र एवं देश होगा मजबूत – कलेक्टर

  • कलेक्टर ने मतदान करने की अपील की
  • इंडस्ट्रियल एरिया ममता नगर में स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन
    राजनांदगांव, अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने उद्देश्य से स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए शिक्षित एवं जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यहां जिला मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रियल एरिया ममता नगर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए।
    इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में जिले में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है। सामान्य रूप में लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम हो जाता है। इसे बढ़ाने के उद्देश्य से हम सभी को समन्वित प्रयास करना है। सभी के समन्वित प्रयासों से लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा की अपेक्षा इससे अधिक मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने यूनिट में काम करने वाले श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें। मताधिकार आपका अपना अधिकार है और इसका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना अधिक हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे, अपने मतदान का प्रयोग करें, स्वयं के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों से मतदान कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि सब लोग अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आपका यह छोटा सा प्रयास लोकतंत्र में जिम्मेदारी निभाने के साथ आपकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी को मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई।
    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि जहां पर भी औद्योगिक क्षेत्र होते हैं, वहां मतदान का प्रतिशत अपेक्षा अनुरूप कम होता है। मतदान दिवस को मतदान करने के लिए अवकाश मिलता है। इसका उपयोग करते हुए अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि उद्योग जगत अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से शत-प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह करें और आवश्यकता पडऩे पर उन्हें पत्र भी लिखें। उन्होंने उद्योग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से अपने कामगारों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर आज आईबी ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एबीस समूह के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री संग वर्गीस, उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *