मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनें तैयार, दो दिन तक स्ट्रांग रूम में होगी कमीशनिंग
मोहला, अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र.06 राजनांदगांव जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु जिला मुख्यालय मोहला में स्थित शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कमीशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई गई है। कमीशनिंग की यह प्रक्रिया दो दिन तक चलेगी। सम्पूर्ण कमीशनिंग प्रक्रिया सभी राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि, कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंन्द्रों में जाने वाली ईव्हीएम मशीनों में अभ्यर्थियों की प्रतीक चिन्ह के साथ नाम वाली पर्ची को संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, मॉकपोल, वीवीपैट को सावधानीपूर्वक सीलबंद करने, इसके साथ ही ईव्हीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, आदि जांच कर कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया जा रहा हैं।