उत्साह और उमंग के साथ मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
आदर्श मतदान केन्द्र रहा आकर्षण का केन्द्र
बीजापुर, अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण का मतदान बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ संसदीय क्षेत्र बस्तर में शामिल विधानसभा बीजापुर -89 में मतदान को लेकर सुनियोजित ढंग से पूरी तैयारी की गई थी जिसमें सम्पूर्ण मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हुआ पर्याप्त मात्रा मे चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की तैनाती की गई थी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -89 अर्न्तगत 245 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व दल सहित कुल 348 दलों में 1392 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। वहीं कुल 60 सेक्टर अधिकारी एवं 67 माइक्रो आर्ब्जवर द्वारा मतदान कार्य सम्पन्न कराया गया। कुल दलों में 76 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से तीन दिन पूर्व से मतदान केन्द्रों में भेजने की कार्रवाई की गई।
महिला, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र रहेगा आकर्षण का केन्द्र- लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान हेतु जिले में कुल 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है जिसे केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया गया जिसमें रालापल्ली 29, गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ-1 41, भैरमगढ़, भैरमगढ़ -2 144, बीजापुर 156, 158, 161, 165, 166 एवं 167 शामिल हैं। इसी तरह दिव्यांग कर्मियों द्वारा बीजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 को दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की गई।
जिले के कुल 05 मतदान केन्द्रों को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें भोपालपटनम, भैरमगढ़ के 2-2 एवं बीजापुर तहसील के 1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ़ 141, बीजापुर-1 163, बीजापुर-2 165 एवं बीजापुर -3 में 166 शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने मतदान केन्द्र में स्वयं मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील
बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम ब्लॉक के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा
बीजापुर, अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण का मतदान बस्तर संसदीय क्षेत्र 10 अर्न्तगत बीजापुर में आज 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने सुबह 6ः00 बजे बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम तहसील का सघन दौरा कर मतदान केन्द्रों की स्थिति मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधा इत्यादि का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने स्वयं का मत देते हुऐ मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए जिले वासियों से अपील करते हुऐ अपने मताधिकार का उपयोग करने की बात कही।
कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आदर्श मतदान केन्द्र 165, 166 सहित संजय पारा बीजापुर के संगवारी मतदान केन्द्र, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया।
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदाताओं के मन भाया -लोकसभा निर्वाचन की झलकियां
बीजापुर, अप्रैल 2024- जिले में 19 अप्रैल मतदान दिवस कई मायनों में मतदाताओं के स्मृति पटल पर अमिट तस्वीर छोड़ गई है। प्रशासन की मुस्तैदी और जिला निर्वाचन की स्वीप कार्यक्रम और आदर्श मतदान केन्द्र सहित जिले भर के मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की मतदाता सराहना कर रहे हैं। बुर्जुग, दिव्यांग, गर्भवती माताओं एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं को प्राथमिकता क्रम में रखते हुए जिला निर्वाचन की संवेदनशील पहल देखने को मिली।
“पच्चटद वोटवाटड” की थीम मतदाताओं के मन भाया
जिले में पांच आदर्श मतदान केन्द्रों को “पच्चटद वोटवाटड” की थीम पर तैयार किया गया जिसमें ताड़ी, छिंद एवं सल्फी की पत्तियों से केन्द्र को छांयादार एवं बांस शिल्प कला के माध्यम से बैठक व्यवस्था, तेज गर्मी से बचाव हेतु कुलर, मटके में शीतल पेयजल की सुविधा, स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी, दिव्यांग बुर्जुग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर के अलावा सहायता के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट गाईड एवं रेड क्रॉस वालेंटियर की व्यवस्था को मतदाताओं ने बहुत पसंद किया, जिले में इस पहल की प्रशंसा हो रही है।
चाक-चौबंध सुरक्षा से मजबूत होता लोकतंत्र
जिले में तमाम विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों की मुस्तैदी के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न किया गया।
पहले मतदान-फिर जलपान
मतदान केन्द्रों में गर्मी के देखते हुए सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। खासकर महिलाओं ने सभी काम छोड़कर पहले मतदान करने कतार में दिखे। सुबह 6 बजे से कतारबद्ध मतदाताओं ने कहा पहले मतदान-फिर जलपान। शिशुवती महिलाएं गोद में बच्चा लिए कतार में खड़ी होकर जल्द मतदान करने को ही प्राथमिकता दी।
एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट गाईड, वालेंटियर बने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सारथी
जिले के मतदान केन्द्रों से दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर के माध्यम से मतदान में सहयोग करते हुए एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट गाईड, वालेंटियर नजर आए। लोकतंत्र के इस महापर्व में ये युवा अपनी जरूरतमंदों की सहायता कर अपनी सहभागिता निभा रहे थे।
सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर मतदाताओं ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर
आदर्श मतदान केन्द्र सहित जिले के संगवारी मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन रखे गये थे जिसमें मतदाताओं ने मतदान करने के पश्चात सेल्फी लेकर सोसल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर की।
दिव्यांग रथ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
दिव्यांग मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में दिव्यांग रथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लोकसभा निर्वाचन को लेकर पत्रकारों में उत्साह का माहौल
मतदान पश्चात सेल्फी जोन में फोटोशूट कर सोशल मीडिया में किया वायरल
बीजापुर, अप्रैल 2024- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान में बीजापुर जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मतदान करने के पश्चात मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में फोटोशूट करा कर अपना फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट के महत्व के संदेश को जनमानस तक पहुंचाया जिसमें महिला पत्रकार श्रीमती पुष्पा रोकड़े, कमलेश्वर सिंह पैकरा, सिरोज विश्वकर्मा, सुनील मर्सकोले सहित विभिन्न पत्रकारों ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।