*गरमी से बचाव को ध्यान में रखते हुए करें तैयारी*
बिलासपुर, अप्रैल 2024/निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री अभय ए महाजन ने कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह के साथ कोनी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। पूर्व की भांति इवीएम सुरक्षित रखने के साथ ही चुनाव सामग्रियों का वितरण भी शासकीय इसी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से किया जायेगा। श्री महाजन ने सूक्ष्मता से अब तक की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारी की प्रगति एवं कार्ययोजना पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्र पर तमाम व्यवस्थाओं गरमी से बचाव को ध्यान में रखते हुए करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अवनीश शरण ने विधानसभा चुनाव के दौरान की गई व्यवस्थाओं एवं अनुभव से उन्हें अवगत कराया। प्रेक्षक श्री महाजन ने मैदान को समतलीकरण करने को कहा है। उन्होंने चुनाव आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि भवन के प्रथम तल में स्ट्रांग रूम एवं नीचे के भूतल पर मतगणना की जायेगी। उन्होंने सभी कमरों का बारीकी से निरीक्षण कर कुछ सुझाव दिए। संपूर्ण परिसर में सीसीटीव्ही लगाने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर अग्निसुरक्षा उपकरण लगाने को भी कहा है। श्री महाजन ने कहा कि प्रत्याशी और उनके अभिकर्ताओं की सहूलियत का भी ध्यान रखा जाये। मतदान सामग्री वितरण, भोजन व्यवस्था पांर्किंग सुरक्षा इत्यादि तमाम जरूरतों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी अर्चना झा, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना पीडब्ल्यूडी के ईई सीके पाण्डेय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।