*माईक्रो ऑब्जर्वर प्रेक्षकों को देंगे मतदान से संबंधित फीडबैक*
बिलासपुर, अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आज प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्री मिथिलेश मिश्रा, श्री जीवन प्रभाकर गोरे, राजदीप शर्मा, श्री कमलेश ठक्कर ने प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने माइक्रो आब्जर्वर्स की भूमिका और दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। 3 पालियों में 300 माईक्रो ऑब्जर्वर को आज प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि माईक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल का सदस्य नहीं होता है, वह मतदान दलों के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया जाता है। इसलिए माईक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे, प्रशिक्षण सत्र में कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को अपने दायित्वों की जानकारी हो, यदि चुनाव के दौरान किसी प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी लगती है तो इसकी सूचना तत्काल दी जाए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करना माइक्रो ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी है कि किसी भी स्थिति में दोबारा वोटिंग की स्थिति न बने। प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं वोटिंग कम्पार्टमेंट की सुरक्षा और गोपनीयता की ओर विशेष ध्यान देने कहा। प्रशिक्षण में ये बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टी के साथ ही मतदान केंद्रों तक पंहुचेंगे और शाम को रिपोर्ट सौंपेंगे। प्रशिक्षित 300 माईक्रो ऑब्जर्वर मे से 100 रिजर्व दल के सदस्य होंगे।