छत्तीसगढ़

व्यय प्रेक्षक ने चुनावी सभा के वीडियो का अवलोकन कर की समीक्षा

बिलासपुर, अप्रैल 2024/व्यय प्रेक्षक श्री श्रीकान्त नामदेव द्वारा आज ज़िला पंचायत में स्थित व्यय अनुवीक्षण कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 5-बिलासपुर के व्यय मॉनिटरिंग हेतु निमित्त नोडल अधिकारी,एसएसटी,एफ़एसटी वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी अकाउंट टीम के नोडल सभी एईओ निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग तथा वीवीटी हेतु निमित्त अधिकारियों की बैठक ली गई।अद्यतन किए गये गतिविधियों की जानकारी लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कर्तव्य निर्वहन तथा पंजियों के समुचित संधारण विषयक जानकारी दी गई। व्यय वीक्षण टीम द्वारा रिकॉर्डिंग किए गए वीडीओ का अवलोकन कर प्रेक्षक महोदय द्वारा वीएसटी एवम् एफ़एसटी टीम को निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन किए जाने हेतु आगाह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *