chhattishgar

डाक मतपत्र से मतदान करने बनाए गए सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेंटरअम्बिकापुर

23 अप्रैल 2024/ लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 हेतु सरगुजा निर्वाचन क्षेत्र से सरगुजा जिला अंतर्गत डाक मतपत्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं में मतदानकर्मी,पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, वाहन चालक,कंडक्टर,हेल्पर,विडियोग्राफर आदि के लिए डाक मतपत्र हेतु सुविधा केंन्द्र तथा “अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा“ के मतदाताओं हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।
पुलिस लाईन अम्बिकापुर में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र में 30 अप्रैल को सुबह 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक  पुलिस, नगर सेना, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मतदान करेंगें। वहीं कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र में 02 मई से 06 मई तक सुबह 10ः30 से 05ः00 बजे तक मतदान कर्मी, अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी जो सरगुजा जिले के पंजीकृत मतदाता है, वाहन चालक, कंन्डक्टर, हेल्पर, विडियोग्राफर इत्यादि वोट करेंगे। इसी प्रकार कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा के मतदाता 29 अप्रैल 2024 से 01 मई तक सुबह 09ः00 से 05ः00 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी करने प्रक्रिया पूर्ण-
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन में जीआरईअफ या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत के बाहर भारत सरकार के अधीन कार्यरत, किसी राज्य के सशस्त्र पुलिस बल के सदस्य और उस राज्य के बाहर सेवारत मतदाताओं को सेवा मतदाताओं की श्रेणी में रखा गया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के कुल 1533 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक  पोस्टल बैलेट प्रेषित किए जाने की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हुई।
समाचार क्रमांक 503/2024     —00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *