chhattishgar

तारलागुड़ा एवं आश्रित गांव कोत्तूर के सभी हैण्डपंप स्त्रोतों का पानी पीने योग्य एवं सुरक्षित है

बीजापुर 24 अप्रैल 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसआर नेताम उप अभियंता श्री डीआर बंजारे, जिला प्रयोग शाला सहायक श्री सुनील चिड़ियम सहित प्रयोग शाला के टीम द्वारा भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुड़ा एवं उनके आश्रित गांव कोत्तूर पहुंच कर फील्ड विजिट कर 13 हैण्डपंप के स्त्रोतों का सैम्पल लिया गया। वहीं मौके पर आयरन एवं फ्लोराईड का परीक्षण एफटी किट से किया गया जिसमें रिपोर्ट में पानी सुरक्षित पाया गया।
संबंधित स्त्रोतों का जल नमूना जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला बीजापुर लाया गया जहां 13 पैरामीटर में जल का परीक्षण किया गया जिसमें पीएच वैल्यू, मटमैलापन, कैल्शियम, मैग्नीशियम सहित पुनः आयरन फ्लोराईड का परीक्षण प्रयोग शाला में किया जिसका अंतिम रिपोर्ट में सभी जल पूर्णतः सुरक्षित एवं पीने योग्य पाया गया।
प्रयोग शाला के केमिस्ट सुश्री सपना मंडल ने बताया कि 13 पैरामीटर का परीक्षण सहित जीवाणु परीक्षण भी किया गया जिसमें जल पूर्णतः सुरक्षित एवं पीने योग्य पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *