chhattishgar

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से सहयोग के लिए कलेक्टर ने की अपील

*मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने से खरीदी पर मिलेगी विशेष छूट* 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 अप्रैल, 2024/लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से कलेक्टर ने सहयोग की अपील की है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में आप सहयोग करें और अपने दुकानों-प्रतिस्ठानों में कार्यरत कर्मियों को वोट डालने के लिए समय दें। उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस अवधि में अपने कर्मचारियों को 1 घण्टे के लिए समय दें अथवा शिफ्टों में कार्य लें। इसके साथ ही स्वयं तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 

बैठक में चेम्बर आफ कॉमर्स जीपीएम के अध्यक्ष श्री मनीष केशरी और रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ अंजनी के अध्यक्ष श्री गोपाल किशन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष छूट देने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो मतदाता पहले नंबर पर वोट डालेंगे उन्हें गिफ्ट देंगे और मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सामानों की खरीदी में 10 प्रतिशत और टॉकिजों में फिल्म देखने वालों को एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अमित बेक सहित चेंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी सर्वश्री पवन सुल्तानिया, नीरज जैन, संजय गुप्ता, अजय गोयल, विद्याचरण अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदास, महेश साहू, पुलकित सुल्तानिया, धर्मेश जैन, अंशु अग्रवाल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *