chhattishgar

समान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के अंतर्गत आरओ स्तर पर सभी विधानसभाओं हेतु किया गया रेंडमाइजेशनअम्बिकापुर 25 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के सभी 08 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं
हेतु रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर की गई। इस दौरान विधानसभावार ईवीएम का रैण्डमाईज़ेशन किया गया तथा उसके पश्चात राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध करायी गई। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभा हेतु आबंटित करने के पश्चात मशीनों को स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया गया था, वहीं द्वितीय रेंडमाइजेशन में मशीनों को विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन हेतु आबंटित किया गया है। मतदान केंद्र आबंटित होने के पश्चात ईवीएम कमीशनिंग का कार्य शुरू होगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि कमीशनिंग एवं मॉक पोल के दौरान ईवीएम में किसी प्रकार की खराबी पाए जाने पर रिज़र्व मशीनों से बदला जा सकता है।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से श्री करता राम गुप्ता, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री बालकृष्ण पाठक, श्री जमील खान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री छत्रपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्री संजय कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अरविंद कच्छप,रोहित सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रामाधार सिंह, शिवम सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *