कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक
गंभीरता के साथ कमिशनिंग कार्य करें, बुनियादी सुविधाओं पर दें ध्यान
रायपुर 25 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले सेक्टर अधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि गंभीरता के साथ कमिशनिंग कार्य की जाएं। साथ ही मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएं। बूथ लेवल के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान केंद्रों में मतदान के लिए अधिक भीड़ न बढ़ें, इसके लिए तेजी के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपनी तैयारी पूरी रखें, सुबह के कुछ घंटे महत्वपूर्ण होते है। तेजी के साथ कार्य करें, इससे लम्बी लाइन नहीं लगेगी और और यह देख मतदाता घर से बाहर आएंगे, निश्चित तौर पर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
