जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले को मतदाता पर्ची का वितरण
किया मतदान करने का आग्रह
रायपुर 25 अप्रैल 2024। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले को मतदाता पर्ची का वितरण रायपुर जिला प्रशासन दारा मतदाता पर्ची का वितरण, उनके निवास जाकर किया गया। साथ ही मतदान करने का आग्रह किया गया। मतदाता पर्ची का वितरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री नंदकुमार चौबे द्वारा किया गया।उल्लेखनीय है कि रायपुर में मतदान आगामी 7 मई को है।