chhattishgar

कलेक्टर ने किया आड़ावाल में संचालित कॉलेजों का निरीक्षण

शासकीय भवनों का उपयोगिता का आंकलन करवाने के दिए निर्देश
जगदलपुर, 25 अप्रैल 2024/
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने गुरुवार को आड़ावाल क्षेत्र में संचालित लाईवलीहुड कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संज्ञान लिया। साथ ही कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा कॉलेज परिसर क्षेत्र में स्थित शासकीय भवनों की उपयोगिता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। क्षेत्र में स्थित नवीन भवनों का भी निरीक्षण कर संबंधित निर्माण एजेंसी से भवन निर्माण के साथ हैंडओवर करने में विलम्ब के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने उक्त क्षेत्र में स्थित सभी भवनों का आँकलन करवाने के निर्देश दिए। इस दरमियान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत कलेक्टर ने दंतेश्वरी कॉलेज के सामने स्थित गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और उसके व्यवस्थित उपयोग हेतु अधिकारियों से चर्चा किए। इस परिसर में स्थित पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने के संबंध में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *