कबीरधाम जिले में लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह और उमंग के साथ-साथ रोचक तस्वीरे भी सामने आने लगी है। बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम मड़मडा में एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फ़ोटो भी भेजी। उन्हें भी सात फेरे से पहले मतदान करने के लिए मैसेज भेजा।


