लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बैठने और धूप से बचने की होगी सुविधा
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ग्रामीण विधानसभा के 75 से अधिक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
लंबी लाइन में लगे मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाने के दिए निर्देश
रायपुर 26 अप्रैल 2024। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो और पड़ोसियों व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए मतदान केंद्रों में अच्छी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह निरंतर मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे। अभी तक उन्होंने करीब 300 बूथों का दौरा किया है। आज सुबह कलेक्टर ग्रामीण विधानसभा के 75 से अधिक बूथों का आज निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र में दो दरवाजे तथा अन्य सुविधाएं का होना सुनिष्चित किया। साथ ही महिला और पुरूष के अलग-अलग शौचालय और मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में कूलर, पंखा, बिजली और पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि रात में रूकने वाले मतदान दल को असुविधा न हो। उन्होंने 5 से अधिक बूथों वाले भवनों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मतदाताओं को लाइन लगने पर थकावट न हो, इसके लिए बैंच लगाया जाएं। कलेक्टर ने स्वयं बूथों के बाहर बैंच लगवाकर मतदान के दिन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बोरियाकला के प्राथमिक शाला भवन, देवपुरी के प्राथमिक शाला भवन, लालपुर के स्वामी आत्मानंद प्राथमिक शाला भवन, अमलीडीह के प्राथमिक शाला भवन व हाईस्कूल, पुरैना के प्राथमिक शाला भवन, लाभांडी के प्राथमिक शाला भवन व पूर्व माध्यमिक शाला भवन व दलदल सिवनी के प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

