मतदाता जागरूकता के लिए अनुकरणीय पहल
होटल बेबीलाॅन में मतदाताओं को मिलेगी रूम बुकिंग में छूट
माॅकटेल, कार्ट फूड, बुफेट में मिलेगी छूट की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने नई पहल की सराहना की
रायपुर 27 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर पहल की जा रही है। होटल बेबीलाॅन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपा है। जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए कई सुविधाओं में छूट का ऐलान किया है। रूम बुक करने पर 30 प्रतिशत की छूट, माॅकटेल में 25 प्रतिशत की छूट, 20 प्रतिशत कार्ट फूड में छूट, 15 प्रतिशत बुफेट में छूट, तीन बुफेट में एक व्यक्ति को छूट की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 7 मई से लेकर 10 मई तक रहेगी।
होटल के महाप्रबंधक श्री प्रकाश रंजन महापात्रा ने पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है। जिसमें मतदाता जागरूकता कैंपेन के तहत यह छूट देने की घोषणा की है। इस नई पहल की कलेक्टर ने भी सराहना की है।