chhattishgar

अंबिकापुर विधानसभा एवं रिजर्व मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में रविवार को होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में अंबिकापुर विधानसभा एवं रिजर्व मतदान दलों के सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया।उन्होंने सभी कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों से मिलकर  पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, मॉकपोल आदि के सम्बंध में जानकारी ली। मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि बारीकी से सभी आवश्यक बिंदुओं को समझकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
समाचार क्रमांक 516/2024     —00—

समाचार

सरगुजा संसदीय क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग वर्ग के 334 मतदाता करेंगे होम वोटिंग

होम वोटिंग के लिए मतदान तिथि 29 एवं 30 अप्रैल
अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2024/
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जिले में 29 एवं 30 अप्रैल 2024 को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता अपने घर में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।

संसदीय क्षेत्र में 334 लोगों को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा
सरगुजा जिले में 166 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। इनमें 127 मतदाता 85 वर्ष की आयु से अधिक वर्ग के हैं और 39 मतदाता 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता हैं। इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए घर पर मतदान की सुविधा मिलेगी। मतदान के निर्धारित तिथि को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान किया जायेगा। जिले में होम वोटिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 21 दल गठित किए गए हैं जिनमें 42 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही 4 रिजर्व दल भी गठित किए गए हैं।

इसी तरह सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर जिले में 112 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें 85 वर्ष की आयु से अधिक वर्ग के 66 मतदाता एवं 46 दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसी तरह सूरजपुर जिले में 56 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। जिसमें वर्ष की आयु से अधिक वर्ग के 37 मतदाता एवं 19 दिव्यांग मतदाता हैं।
समाचार क्रमांक 517/2024     —00—

समाचार

लोकसभा निर्वाचन 2024

सरगुजा संसदीय क्षेत्र हेतु ये हैं सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक

सम्पर्क हेतु मोबाइल नम्बर भी जारी
अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य  निर्वाचन 2024 के दौरान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के अंतर्गत निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों का पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। संसदीय क्षेत्र हेतु आईएएस श्री
अमित कुमार सामान्य प्रेक्षक हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 7647042558 हैं। वहीं आईआरएस श्री गिरिराज दत्त शर्मा व्यय प्रेक्षक हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 7647042511 तथा आईपीएस श्री मुख्तार मोहसिन पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 7647042544 है।
समाचार क्रमांक 518/2024     —00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *