chhattishgar

लोकसभा निर्वाचन-2024पलायन मतदाता मतदान करने आएंगे अपने घर- घर आ जा संगी के तहत अब तक 1295 ने दी अपनी सहमति


दुर्ग, 26 अप्रैल 2024/
जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत् मतदान करवाने हेतु विविध पहल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला दुर्ग से पलायन किये हुए मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई 2024 को घर आकर अपने मतदान केन्द्र में मतदान करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे ने बताया कि इस हेतु ’घर आ जा संगी’ योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त योजना में 03 जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन तथा 07 नगरीय परिषद एवं नगर पंचायत कुम्हारी, अमलेश्वर, अहिवारा, जामुल, धमधा, पाटन, उत्तई के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र से पलायन कर दूसरे जिले एवं राज्य में कार्य कर रहे मजदूरों से फोन एवं वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु अपने गांव घर आने आग्रह किया जा रहा है। अभी तक जिले में 1309 पलायन मतदाताओं से संपर्क किया गया। जिले से 1295 पलायन मतदाताओं ने मतदान दिवस गांव घर आ कर मतदान करने हेतु अपनी सहमति दी है। जनपद पंचायत दुर्ग से 45, जनपद पंचायत धमधा से 583, जनपद पंचायत पाटन से 514, नगर पालिका परिषद कुम्हारी से 38, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर से 18, नगर पालिका परिषद अहिवारा से 37, नगर पंचायत पाटन से 51 और नगर पंचायत उतई से 9 मजदूरों ने मतदान करने की सहमति दी है।
ःः000ःः

लोकसभा निर्वाचन-2024
डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र में
28 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 06 मई 2024 तक 
मतदान
– मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियांे की लगाई गई ड्यूटी


दुर्ग, 26 अप्रैल 2024/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से विधानसभावार सुविधा केन्द्र साईंस ब्लाक बीआईटी कॉलेज दुर्ग में 28 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 06 मई 2024 तक मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है।  
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन-62 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 22 में सहायक प्राध्यापक श्रीमती सोमाली गुप्ता शा.वि.या.ता.महा.वि., श्रीमती के.पदमावती, सहा.ग्रे.2 श्री साकेत तिवारी वाणिज्यकर, नगर निगम सहा.ग्रे 2 श्री संजय निर्मलकर, सेजस शिक्षा विभाग सहा.ग्रे.3 श्री सोनल साहू, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी. श्री भगत सिंह यादव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर श्रीमती ममता, भृत्य श्री गंगा यादव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण-63 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 05 में सहा. प्रा. शा.महा.उतई डॉ.सीमा अग्रवाल, सहा.प्रा.साईंस कॉलेज डॉ.अंशुमाला चंदनगर, डा.एं.आ.सीएसवीटीयू श्री सत्यप्रकाश मिश्रा, श्री आंेकार कश्यप, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी. श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर श्री त्रिलोचनी आर्या, डा.एं.आ.भि.म.महा. कल्पना निहाल, भृत्य श्री टोमन साहू की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर-64 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 06 में सहा.प्रा. शास.पालीटेक्नीक सुश्री ममता अग्रवाल, सहा.प्रा.शा.मॉडल कॉलेज धनोरा सुश्री श्वेता साव, व्याख्याता श्रीमती शिल्पी सिंह, सेजस खुर्सीपार सहा.ग्रे3 श्री योगेश साहू, वाणिज्य कर विभाग सहा.ग्रे2 श्रीमती उषा कोशे, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी. श्री शशिकांत यादव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर सुश्री लिलेश्वरी, भृत्य श्री गजराज यादव की ड्यूटी लगाई गई है। सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 07 में सहा.प्रा. शास.पालीटेक्नीक डॉ. रचना सिंह, शा.वि.या.ता.महा.वि सहा.प्रा. डॉ. कुसुमांजली देशमुख, सेजस सहा.ग्रे.2 श्री पप्पू लहरे, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3 श्री हेम रवि ठाकुर, न.पा.नि.सहा ग्रे3 श्री तपन यादव, प्रशिक्षण अधिकारी श्री निमेश दुबे, डा.एं.ऑ छ.ग.वि.त.वि. श्री मनीष कश्यप, भृत्य श्री शेख अब्दुल नावेद की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर-65 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 08 में सहा.प्रा. डॉ.प्राची सिंग, डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू, व्याख्याता सेजस सुश्री कल्पना यादव, सहा.ग्रे2 सुश्री रेणुका केशरवानी, सहा.ग्रे3 पशु चिकि.श्री चेतन ध्रुव, न.पा.नि. सहा.रा.निरी. श्री सुनील कुमार यादव, महिला बाल विकास सहा.ग्रे3 श्री विक्रय सिंह मारकण्डेय, भृत्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर-66 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 01 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज सुश्री मौसमी डे, सहा.प्रा. डॉ.विनिता साहू, सेजस सहा.ग्रे2 श्री तुषार कुमार, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3 श्री राजेश्वर देशमुख, डा.एं.ऑ. लो.स्वा.यां.वि. सुश्री मीनाक्षी शर्मा, ज्योति देशमुख, भृत्य श्री रवि शंकर यादव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र अहिवारा-67 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 05 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज डॉ.उपमा श्रीवास्तव, सहा.प्रा.शा.महा.रिसाली सुश्री ममता, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3 श्री गिरीश रात्रे, न.पा.नि. सहा.रा.निरी. श्री उमेश कुमार चंद्राकर, डा.एं.ऑ.वाणिज्यकर बिंदेशवरी, भृत्य श्री पंकज देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र साजा-68 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 13 में सहा.प्रा. डॉ सुनिता बी.मैथ्यू शा.वि.या.ता.महा.वि., सहा.प्रा. श्रीमती शिखा श्रीवास्तव शा.महा.वि.वैशाली नगर, सहा.ग्रे3 श्रीमती संगीता यादव छ.ग.स्वा.त.वि.वि., सहा.ग्रे3 श्री रितेश कुमर्रा वाणिज्यकर, डा.एं.ऑ श्री मनीषा साहू, भृत्य श्री कोमल देव निर्मलकर की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा-69 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 12 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज श्रीमती नीतू दास, सहा.प्रा. श्रीमती माया सिंह शा.पालीटेक्निक, डा.एं.ऑ आशिया बेगम लोक स्वा.यांत्रिकी, सहा.ग्रे3 श्रीमती जामिन क्षत्रपाल नगर तथा ग्राम निवेश, डा.एं.ऑ.न.पा.नि. भिलाई श्री चुम्मन साहू, भृत्य श्री विनोद वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। अन्य जिले के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 में सहा.प्रा. डॉ.रीतू श्रीवास्तव शा.महा.वि.रिसाली, सहा.ग्रे2 श्री विभोर अग्रवाल कृषि विभाग, सहा.ग्रे3 श्री बसंत लाल बंजारे न.पा.नि., सहा.ग्रे3 श्रीमती मीना सोनी, भृत्य श्री जय साहू की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व में सहा.ग्रे-3 श्री लोमेश कुमार निर्मलकर शा.उ.मा.निकुम, डा.एं.ऑ छ.ग.स्वा.त.वि.वि. श्री विनय शर्मा, भृत्य चंदा लाउरे, शिक्षित सहायक श्री तोरण दास मानिकपुरी, गृह निर्माण श्री संतोष की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *