मतदान अवश्य करें
रायपुर 1 मई 2024 छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव विश्व दीपक राई ने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवा श्रेणी के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए आज मैंने जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर स्थित मतदान केन्द्र में अपना मतदान कर दिया। हमारे यहां 07 मई को मतदान होना है। साथ में उप संचालक जनसंपर्क बिलासपुर श्री मुनुदाऊ पटेल, उप संचालक (से.नि.)श्री एस.आर.लहरे ने भी किया मतदान मीडिया कर्मियों को आवश्यक सेवाओं में शामिल करने निर्वाचन आयुक्त को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने लिखा था पत्र ,इससे पत्रकार साथियों को बड़ी राहत मिलेगी मैं भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हु,।
