chhattishgar

मतदाता जागरूकता म्यूजिक कंसर्टसात समुंदर पार गीत पर ज्योति यादव ने दी सुंदर नृत्य प्रस्तुति

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन द्वारा सारंगढ़ में मतदाता जागरूकता म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन सोमवार की शाम को किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत आदित्य देवांगन ने बांसुरी वादन से किया। सत्यम शिवम सुंदरम का शीर्षक गीत मैक्स और मार्टिन सोनी ने युगल प्रस्तुत दी। इसी प्रकार भाव्या अग्रवाल ने मोर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मध्य में सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाया गया और सुबह मतदाता दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता दूत के रूप में स्वच्छता दीदी, दूध, सब्जी विक्रेता सहित अन्य इच्छुक सहयोगियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ये दूत अपने कार्य के साथ मतदान तिथि 7 मई को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।  
इस कार्यक्रम में गोविंद शर्मा इवेंट मैनेजर के माध्यम से कलाकार बुलाए गए थे, जिनके द्वारा गीत- दिल को हजार बार रोका, लग जा गले, बड़े अच्छे लगते हैं, ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं और ओडिया गीत मोर गुलाबी गली रे, रोंगोबोती, पंजाबी गीत तारा रा, छत्तीसगढ़ी गीत आमा पान के पतरी आदि की प्रस्तुति दी गई। स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान द्वारा पल पल दिल के पास तुम रहती हो, गीत का गायन किया गया। आयोजक के आव्हान पर ये देश है वीर जवानों का गीत पर सामूहिक रूप से नृत्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने दर्शक दीर्धा को मंच पर आकर नृत्य करने का आव्हान किया और दिव्या भारती अभिनीत गीत सात समुंदर पार गीत बजाया गया, जिस पर एक बालक और ज्योति यादव ने अपने नृत्य कला से पूरे कार्यक्रम में अपनी सबसे बेहतरीन प्रस्तुति दी। ज्योति यादव के नृत्य को सभी ने सराहा और उनके परफार्मेन्स के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला आफजाई की। उल्लेखनीय है कि ज्योति यादव साई शक्ति महिला स्वसहायता समूह से जुड़ी है। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, वर्षा बंसल, सीएमओ राजेश पांडेय, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन आर.बी. तिवारी ने किया।  

समाचार
85 वर्षीय बुजुर्ग और दिव्यांग 1 और 3 मई को कर पाएंगे घर बैठे मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत रायगढ़ और जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में घर बैठे (होम वोटिंग) डाकमत से मतदान के लिए कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के ऐसे 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने घर पर ही मतदान करने के लिए सहमति पत्र का आवेदन भरा है, उन सभी चिन्हित मतदाता के लिए 12 जिला निर्वाचन दल 1 और 3 मई को मतदान कराने के लिए उनके घर के पते पर जाएंगे। रायगढ़ लोकसभा में ऐसे 68 मतदाता हैं, जिनके लिए 9 मतदान दल बनाया गया है। इसी प्रकार जांजगीर चांपा लोकसभा में 15 मतदाता हैं, जिनके लिए 3 मतदान दल बनाया गया है। कलेक्टर ने सभी सहमति पत्र भरने वाले मतदाताओं से अपील किया है कि वे 1 और 3 मई को अपने घर पर रहें ताकि मतदान दल उनके घर आएं तो उनके द्वारा डाकमत के माध्यम से मतदान कार्य किया जा सके। इन मतदान दलों में एक सेक्टर अधिकारी, दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक रूट प्रभारी (पटवारी), एक वीडियोग्राफर, एक सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक शामिल है। निर्वाचन दल द्वारा प्रथम विजिट 1 मई को यह कार्य करेंगे और छूटे हुए लोगों के लिए दूसरा विजिट 3 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे।

समाचार

कारखानों में कार्यरत मतदाताओं को मतदान तिथि का मिलेगा सवैतनिक अवकाश

कारखाने में सातों दिन कार्य करने वाले प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन मिलेगा 02-02 घंटे का अवकाश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत् लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम, 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि को राज्य शासन द्वारा सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र  सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 7 मई को मतदान होना है।

 राज्य शासन द्वारा ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन को 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार-व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित और कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *