‘लोकसभा निर्वाचन 2024‘
निजी विद्यालयों के मतदान केंद्र को व्यवस्थित करने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि आये सामने
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सराहना करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की
रायपुर, 1 मई 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों साथ बैठक की। निजी विद्यालयों के मतदान केंद्र को व्यवस्थित करने एवं मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति पर हुई चर्चा। शहरी मतदान प्रतिशत को शत्-प्रतिशत करना के । निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बैठक में चर्चा किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि आप सब मिलकर यह प्रयास करें कि अधिक से अधिक मतदाता आपके विद्यालयों वाले मतदान बूथों पर उत्साह से आये और मतदान करें। इस बार लोकसभा चुनाव का थीम ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘। हमें इस चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाते हुए शत-प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने कहा कि आपसे उम्मीद है आप और आपके विद्यालय परिवार का पूरा सदस्य भी मतदान तो करें ही, साथ में अपने विद्यालय परिवार के हर सदस्यों को भी मतदान करने की अपील करेंगे। आप में से हर व्यक्ति अपने-अपने विद्यालयों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में आए प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपने विद्यालयों में पानी, बिजली, कुर्सी टेंट जैसे आधारभूत सुविधाओं के अलावा मानव संशाधन का भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। एवं लोगो को मतदान करने के लिए भी प्रेरित करेंगे और यह प्रयास करगें कि शत-प्रतिशत मतदान हो। इस अवसर पर रायपुर ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप , सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमशंकर बंदे सहित समस्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।