जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने की सराहाना
रायपुर 2 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को निर्वाचन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए नींबू पानी और चाय-नाश्ता की व्यवस्था संभालने निजी स्कूल व काॅलेज भी सामने आ रहे है। शहीद स्मारक भवन में एक कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह को पत्र सौंपकर मतदान केंद्रों में नींबू पानी और चाय-नाश्ता की व्यवस्था संभालने की घोषणा की है। दिशा काॅलेज, देशबंधु स्कूल, प्राचार्य तिलक भारती समेत अन्य स्कूलों ने नींबू पानी की व्यवस्था करने की घोषणा की। इस कार्य की कलेक्टर ने सराहाना की। साथ ही पालकों और शिक्षकों को कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप व जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय खंडेलवाल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।