गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 03 मई 2024/मतदाता जागरूकता और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेम्बर आफ कामर्स जीपीएम द्वारा विशेष पहल की गई है। इसके तहत मतदान करने वाले मतदाता ग्राहकों को होटल-रेस्टोरेंट में बिल में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चेम्बर के अध्यक्ष श्री मनीष केशरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आगामी 7 मई मंगलवार को मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले मतदाता ग्राहकों को टेम्पल ट्री रेस्टोरेन्ट मिशन ग्राउण्ड के सामने पेण्ड्रारोड, राधिका रेस्टोरेन्ट रेल्वे स्टेशन के पास पेण्ड्रारोड, कान्हा स्वीट्स रेल्वे स्टेशन के पास पेण्ड्रारोड, पटियाला हाउस अमरपुर रोड पेण्ड्रा एवं स्वीट इंडिया पुराना बस स्टैण्ड के पास पेण्ड्रा में भोजन करने, खरीदी करने पर उनके बिल में 10 प्रतिशत की छूट और महफिल रेस्टोरेन्ट मड़ना डिपो के पास पेण्ड्रारोड में 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी। छूट का लाभ पाने के लिए मतदाताओं को अमिट स्याही लगी उंगली दिखानी होगी।