दुर्ग 03 मई 2024/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 104 के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। आम नागरिक स्वास्थ्य परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी एवं फीडबैक, शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न मिलने पर शिकायत एवं निवारण, शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों से संबंधित कोई शिकायत हो तो, उसे 104 पर दर्ज करा सकते हैं
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/05/निःशुल्क-स्वास्थ्य-सेवाएं-के-लिए-1001x642.jpeg)