अम्बिकापुर 03 मई 2024/ ईवीएम कमीशनिंग पश्चात रिजर्व मशीनों में हुई मशीनों को रिक्ति को पूर्ण करने के लिए शुक्रवार को कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित वेयरहाउस में रखी गई अतिरिक्त बीयू,सीयू एवं वीवीपैट मशीनों का राजनीतिक दलों की उपस्थिति में एफएलसी किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने स्वयं एफएलसी कार्य का जायजा लिया।
कमीशनिंग के पश्चात कुल 8 बीयू, 40 सीयू एवं 26 वीवीपैट की रिक्ति पाई गई थी। इसके लिए आज 40 बीयू, 39 सीयू एवं 39 वीवीपैट की एफएलसी की गई जिसके पश्चात पूर्व में रखी एफएलसी ओके मशीनों को मिलाकर कुल 40 बीयू, 53 सीयू एवं 118 वीवीपैट मशीनें अब एफएलसी ओके की श्रेणी में है। इनमें से 8 बीयू, 40 सीयू एवं 26 वीवीपैट मशीनों की आपूर्ति के लिए जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में रेंडमाइजेशन किया गया तथा अब विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। मतदान दिवस पर मॉकपोल के दौरान मशीनों में किसी प्रकार की खराबी पाए जाने पर रिज़र्व मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा।