chhattishgar

आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करायेंगे कोरबा जिले में मतदान

सामग्रियों का वितरण 06 मई को,

महिला मतदान केंद्र, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र बनाये गये कोरबा 04 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत कोरबा जिले में मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है। कोरबा जिले में 1087 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 118 सेक्टर अधिकारी, 75 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक संपन्न होगा। मतदान कर्मियों को सामग्री का वितरण 06 मई को आईटी कालेज झगरहा एवं मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय कटघोरा से किया जायेगा। यहां आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने बताया कि जिले में मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के मतदाता अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के नजदीकी मतदान केन्द्रों में पहचान पत्र साथ ले जाकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बिना किसी के दबाव में आए मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्र परिसरों में छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 249 सहित कुल 279 बूथों में महिलाएं करायेंगी मतदान –
लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत जिले में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सभी 249 एवं अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र के 30 सहित कुल 279 ंमहिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा 20 रामपुर अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 63 रजगामार, 64 रजगामार, 65 रजगामार, मतदान केंद्र क्रमांक 127 भैंसमा, 128 भैंसमा, 133 उरगा, 134 उरगा, 84 गोढ़ी, 169 जुनवानी और 94 कोरकोमा को महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा 22 कटघोरा अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 21 अमरपुर, 23 धवईंपुर, 24 ढेलवाडीह, 25 ढेलवाडीह, 33 कटघोरा, 36 कटघोरा, 40 कटघोरा, 44 नवागांव, 53 छुरीकला, 56 छुरीकला तथा विधानसभा पाली तानाखार अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 127, पोड़ी-उपरोड़ा, 129 कोनकोना, 130 कोनकोना, 183 सुतर्रा,  207 रंगोले, 104 गुरसिया, 105 गुरसियां, 260, 285 पाली, 286 पाली और मतदान केन्द्र क्रमांक 260 केराझरिया को महिला कर्मचारी प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। इन मतदान केंद्रों में सभी मतदान दल अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी।

20 युवा कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये –
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में 20 युवा कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 20 रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 159 सरगबुंदिया, 114 करतला, 115 करतला, 190 बरपाली, 192 बरपाली, 21 कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 21 जैलगांव, 81 कोहड़िया(ढोढ़ीपारा), 127 कोरबा (रामपुर), 135 कोरबा (पोड़ीबहार), 141 (कोरबा), 22 कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 49 जेंजरा, 121 दीपका, 122 दीपका, 159 गेवरा, 160 गेवरा, और पाली विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 161 तानाखार, 162 तानाखार, 191 ईरफ, 277 करतला और मतदान केन्द्र क्रमांक 182 लखनपुर शामिल हैं।

चार दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये –
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले चारो विधानसभा क्षेत्र में एक-एक दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 20 रामपुर विघान सभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 160 सरगबुंदिया, 21 कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 92 पाढ़ीमार, 22 कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 बांकी और 23 पालीतानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 258 सैला शामिल हैं। इन मतदान केन्द्रों में सभी मतदान दल अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे।

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए रहेंगे मतदाता मित्र –
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध होंगे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मतदाता मित्र (वालिंटियर्स) के रूप में एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में उपलब्ध होंगे।

मतदान दलों को उपलब्ध कराया जाएगा मेडिकल किट –
मतदान दल में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में जाने से पूर्व सामग्री वितरण के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

कोरबा जिले में 9 लाख 36 हजार 783 मतदाता –
कोरबा लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीट है। जिसमें कोरबा जिले की चार विधानसभा सीट और मरवाही, कोरिया तथा भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ की सीट शामिल है। कोरबा लोकसभा में कुल 2023 मतदान केंद्र और 16 लाख 18 हजार 864 मतदाता है। जिसमें आठ लाख तीन हजार 520 पुरूष तथा आठ लाख 15 हजार 292 महिला एवं 52 तृतीय लिंग मतदाता है। इस लोकसभा अंतर्गत सिर्फ कोरबा जिले में 37 तृतीय लिंग सहित रामपुर विधानसभा में दो लाख 24 हजार 860 मतदाता, कोरबा विधानसभा में दो लाख 62 हजार 242, कटघोरा में दो लाख 16 हजार 972 और पाली तानाखार में दो लाख 32 हजार 709 मतदाता और कुल 9 लाख 36 हजार 783 मतदाता है।

लगभग आठ हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी मतदान कराने में देंगे सहभागिता –
लोक निर्वाचन 2024 अन्तर्गत कोरबा जिले में मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कोरबा जिले में 1087 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 118 सेक्टर अधिकारी, 75 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक संपन्न होगा। मतदान कर्मियों को सामग्री का वितरण 06 मई को आईटी कालेज झगरहा से किया जायेगा। यहां आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *