chhattishgar

मतदान करें, उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाएं और कपड़ा, प्लास्टिक सामान एवं फर्नीचर खरीदी में 10 प्रतिशत की छूट पाएं

     गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 04 मई 2024/लोक सभा निर्वाचन में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेम्बर आफ कामर्स जीपीएम द्वारा विशेष पहल की गई है। शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने हेतु उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा सामान खरीदी में 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 7 मई मंगलवार को मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले ग्राहकों को लक्ष्मी वस्त्रालय पेण्ड्रा एवं परफेक्ट कलेक्शन पेण्ड्रा से सभी ब्राण्ड के कपड़ो की खरीदी करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

      मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर गोयल इण्टरप्राइजेस संजय चौक पेण्ड्रारोड से सभी प्लास्टिक गुड्स की खरीदी में 7 एवं 8 मई को (2 दिन) बिल में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बालाजी फर्नीचर गुरूद्वारा के सामने अमरकंटक रोड पेण्ड्रारोड से फर्नीचर खरीदी में 7 दिनों तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह गौरीनंदन इंटरप्राईजेस पंचम कालोनी के सामने पेण्ड्रा से सामग्री खरीदी करने पर विशेष उपहार दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *