समाचार
ज़िला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान कर्मियों को मिलेगी बस सुविधा
6 मई को प्रातः 5 बजे से रायपुर के अलग अलग स्थानों से गंतव्य तक के लिए लगाए गए हैं बसें
मतदान कर्मियों के सुगम आवागमन का रखा गया है विशेष ध्यान
रायपुर 5 मई 2024/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों के सुगम आवागमन हेतु बसों की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जो अलग अलग स्थानों से मतदान दलों को लेकर मतदान सामग्री वितरण केंद्र तक लेकर जायेगी। विभिन्न केंद्रों की जानकारी एवं प्रभारी अधिकारियों से संबंधित जानकारी देखिए।
रेलवे स्टेशन से सेज बहार एवं बी टी आई, शंकर नगर, के लिए जाने वाले समस्त बसों के लिए प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुषमा इक्का, परिवहन निरीक्षक मोबाइल नंबर 94241 85960 होंगी। साथ ही सहायक कर्मचारी श्री विमल वासनिक मोबाइल नंबर 9305866052 होंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट से सेजबहर, तिल्दा एवं बी टी आई,शंकर नगर के लिए प्रभारी अधिकारी श्री विजय दीक्षित, परिवहन उप निरीक्षक मोबाइल नंबर 7974465961 होंगे। एवं सहायक अधिकारी श्रीमती सुमन ठाकुर मोबाइल नंबर 79878 74211 होंगी।
बस स्टेशन भाठागाँव से सेजबहार एवं बीटीआई, शंकर नगर के लिये प्रभारी अधिकारी श्री डगेश्वर सिंह राजपूत, परिवहन निरीक्षक मोबाइल नंबर 7400777009, सहायक अधिकारी श्रवण सिंह मोबाइल नंबर
8966928458 होंगे। इंडोर स्टेडियम से सेजबहार एवं बीटीआई, शंकर नगर के लिए प्रभारी अधिकारी श्री डगेश्वर सिंह राजपूत, परिवहन निरीक्षक मोबाइल नंबर 7400777009, सहायक अधिकारी श्रवण सिंह मोबाइल नंबर
8966928458 होंगे। गॉस मेमोरियल से सेजबहार एवं बी टी आई, शंकरनगर के लिये पकर्मचारी श्री शोभाराम देवांगन मोबाइल 9300402987 एवं श्री राजेश कुमार साहू मोबाइल नंबर 9753270018 होंगे। तहसील कार्यालय आरंग से रायपुर के लिए कर्मचारी श्री किरण कुमार साहनी मोबाइल नंबर 7400612365 एवं श्रीमती अन्नामा लकड़ा ढीढी मोबाइल नंबर 7697774030 होंगे। अभनपुर बस स्टैंड से रायपुर के लिए श्री अनिल भारती मोबाइल नंबर 9589498575 एवं श्री ललित यदु मोबाइल नंबर 9893459331 होंगे। गोबरा नवापारा बस स्टैंड से रायपुर के लिए श्री अनिल भारती मोबाइल नंबर 9589498575 एवं श्री ललित यदु मोबाइल नंबर 9893459331 होंगे।
तिल्दा थाना से बीटीआई, शंकर नगर एवं सेजबहार रायपुर के लिये श्री रोहित मेहरा, सहायक सांख्यिकी मोबाइल नंबर 8319232415 होंगे।