लोकसभा निर्वाचन 2024
जांजगीर-चांपा 05 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक जांजगीर के प्रागंण में बनाये गये सामग्री वितरण एवं वापसी स्टॉल का अवलोकन किया। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्री वितरण, वापसी व्यवस्था, मतदान दलों के सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचने, मतदान दलों के रुकने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी लेना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर्स सहित जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हैं वे सजग और सतर्क रहें। उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतदान दलों को 6 मई को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।