chhattishgar

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने जिले से 226 मतदान दलों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 5 मई 2024/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने की जीपीएम जिले के 226 मतदान दलों को आज कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से 18 बसों 226 मतदान दलों और 152 रिजर्व मतदान दलों को गंतव्य के लिए रवाना किया। इन मतदान दलों द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में 7 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दलों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था कोरबा जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। मतदान दलों के रवानगी के अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, मतदान दलों एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल डॉ ललित शुक्ला एवं श्री जे के शास्त्री भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *