chhattishgar

आकर्षक थीम पर सजे मतदान केंद्र, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की गई विशेष साज-सज्जा

लोकसभा निर्वाचन 2024

आकर्षक थीम पर सजे मतदान केंद्र, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की गई विशेष साज-सज्जा

सीता बेंगरा की गुफा थीम पर सजा मतदान केंद्र का द्वार, वहीं ग्रामीण विवाह मड़वा थीम, ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र सहित अन्य आदर्श मतदान केन्द्रों में कई सुंदर सजावट

गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे की पत्तियों से बनाया गया शेड , रंगोली, दीवार लेखन, द्वार सज्जा, सेल्फी पाईंट होंगे मुख्य आकर्षण
अम्बिकापुर 06 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने आदर्श मतदान केन्द्रों को विशेष थीम आधारित मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है, जिनकी सजावट निर्धारित थीम के आधार पर की गई है।
उदयपुर का मतदान केंद्र 224 मोहनपुर-2 में सजावट की थीम सीताबेंगरा रखी गई, मतदान केंद्र का प्रवेश द्वार गुफा की तरह निर्मित किया गया है, वहीं पूरे केंद्र में थीम के आधार पर सज्जा की गई है। वहीं पीवीटीजी मतदान केन्द्रों में विवाह मड़वा बनाया गया है, जिसमें फूल पत्तों, कलश, रंगबिरंगे तोरण, पर्रा-सुपा से सजावट के साथ चावल के आटे से चउंक पुराया गया है । इसी तरह अन्य केंद्रों में भी निर्धारित थीम पर सजावट कर मतदाताओं को प्रेरित करने आकर्षक सजावट की गई है। आदर्श मतदान केंद्रों सहित अन्य मतदान केन्द्रों में सेल्फी पॉइंट, रंगोली, दीवार लेखन, द्वार सज्जा, गुब्बारे एवं फूल-पत्तों से सजावट की गई है।
मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने एवं सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए अन्य केन्द्रों में  शीतल पेयजल हेतु प्याऊ घर, छायादार शेड, शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है।

ये हैं आदर्श मतदान केंद्र –
जिले में 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप  में चयनित किया गया है। इनमें विधानसभा लुण्ड्रा में मतदान केंन्द्र 12-रूखपुर (घंघरी), 143- बटवाही-ख , 158-गंझाडाड़, 236- लोसंगी,  विधानसभा अम्बिकापुर में मतदान केंन्द्र 08- गुमगराखुर्द, 156-भिटटीकलां-1,157- भिटटीकला-2 , 224-मोहनपुर-2, 281- मरेया, और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर मे मतदान केंन्द्र, 62-बिलासपुर-2 , 77-मुरताडाड़, 109-कुनिया-2, 134- नर्मदापुर-2, 164- उलकिया-1, और 181- पेटला-1 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *