राजनांदगांव 06 मई 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के आदेशानुसार लू-तापघात से बचाव के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है एवं कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 37 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-220557 एवं मोबाईल नंबर 98279-04189 है। कलेक्टर ने लू-तापघात से व्यापक तैयारी व बचाव के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत श्रीमती सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।