*जीएस फ्यूल प्वाइंट और ज्योति राय एंड संस भी देंगे निश्चित और विशेष उपहार*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 6 मई 2024/ लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अपील पर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने चेंबर ऑफ कॉमर्स जीपीएम द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से होटल, रेस्टोरेंट, कपड़ा दुकान, फर्नीचर, पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठानों में खरीदी पर 10 प्रतिशत की छूट देने तथा उपहार देने का निर्णय लिया गया है। 7 मई मंगलवार को वोट डालने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर पूजा श्री सिनेप्लेक्स पेंड्रा द्वारा टिकट बुकिंग में 7 दिनों तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह मेसर्स जीएस फ्यूल प्वाइंट पेंड्रा और ज्योति राय एंड संस दुर्गा मंदिर के पास पेंड्रा द्वारा भी निश्चित एवं विशेष उपहार दिया जाएगा।