अम्बिकापुर 07 मई 2024/ मतदान दिवस मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने मतदान केंद्रों में कई तरह की सुंदर सजावट और नवाचार किए जाते हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने आदिवासी गीत संगीत के जरिए स्वागत किया गया।
अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत उदयपुर के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा थीम पर केंद्रित मतदान केंद्र मरेया में मतदान करने लोगों की भीड़ पहुंची। सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए यह लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया।
इसी तरह मांदर पर थाप देते और सुंदर नृत्य करते दलों द्वारा आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र मोहनपुर 2, उदयपुर में मतदाताओं का स्वागत किया गया। मतदाता भी झूमते हुए खुशी से मतदान केंद्र पहुंचे। यह मतदान केंद्र रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा गुफा की थीम पर बनाया गया है।
समाचार क्रमांक 574/2024 —00—