chhattishgar

कलेक्टर एवं एसएसपी ने उत्साहपूर्वक किया मतदान  


रायगढ़, 7 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज मतदान क्रमांक 65 रायगढ़ शहर के आदर्श बाल मंदिर स्कूल में कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने उत्साहपूर्वक मतदान कर सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल एवं एसपी श्री पटेल ने मतदान केन्द्र में बने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी ली।
स.क्र./36/राहुल फोटो..1 से 9 तक

मतदान के प्रति बुजुर्गाे में दिखा भारी उत्साह, 100 वर्षीय बुनकी बाई ने किया मतदान
रायगढ़, 7 मई 2024/ जिले भर में सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंच रहे है। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में पुसौर के ग्राम-लोहाखान निवासी 100 वर्षीय बुनकी बाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य वोट दिया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
स.क्र./37/राहुल फोटो…10  

तीन पीढिय़ों ने एक साथ किया मतदान
रायगढ़, 7 मई 2024/ रायगढ़ के गेजामुड़ा मतदान केन्द्र में आज तीन पीढिय़ों ने एक साथ मतदान किया। जिसमें दादा श्री गुलमणी नायक और पिता श्री गेसराम नायक के साथ पहुंचकर श्री सनत नायक ने अपना वोट डालकर मतदान का फर्ज निभाया।
स.क्र./38/ राहुल फोटो..11

मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने का गर्व महसूस करें
रायगढ़, 7 मई 2024/ गौशाला पारा रायगढ़ निवासी 83 वर्षीय श्रीमती ए डेनियल ने मतदान केंद्र क्रमांक 44 सामुदायिक भवन में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैने तो मतदान कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया है। आप सभी लोग भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने का गर्व महसूस करें। क्योंकि यह लोकतंत्र का उत्सव है।
स.क्र./39/ राहुल फोटो..12

शोक संतप्त परिवार नही भूला अपना दायित्व, आज पिता का दशकर्म, बेटा परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचा
रायगढ़, 7 मई 2024/ शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है। आज 07 मई को उनका दशकर्म है। पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है। लेकिन इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नही भूले। घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और एक अनुकरणीय मिसाल सबके सामने पेश की है।
स.क्र./40/ राहुल फोटो..13

वोट डालने रायगढ़ लौटे आयुष ने कहा-गिटार बजाने वाली उंगली में आज नीली स्याही जो लगवानी थी
रायगढ़, 7 मई 2024/ रायगढ़ शहर के आयुष द्विवेदी अभी रायपुर में रहते हैं। वो एक पेशेवर गिटारिस्ट और म्यूजिक कंपोजर हैं। वो लोकसभा निर्वाचन में वोट डालने अपने घर वापस पहुंचे। सुबह परिवार के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि जिस पर इनग्लिंस गिटार बजाते हैं उस पर नीली स्याही लगवानी थी। यह स्याही गवाह है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में मेरा भी योगदान है। आयुष के माता-पिता ने कहा कि हमारा बेटा अपना काम छोड़ कर वोट डालने आया। युवा जागरूक हो रहे हैं, अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगता है। आयुष ने दूसरों से भी मतदान की अपील की है।
स.क्र./41/ राहुल फोटो…14

सड़क दुर्घटना भी नही बन सकी मतदान में बाधा, अस्पताल में भर्ती विजय और बसंत बिरहोर के मतदान का जज्बा देख डॉक्टर बने मतदाता संगी
अस्पताल से लेकर गए मतदान केंद्र, वोट डलवाकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में फिर करवाया एडमिट
रायगढ़, 7 मई 2024/ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने से विजय और बसंत बिरहोर को सड़क दुर्घटना भी नही रोक सकी। दरअसल 05 मई को एक दुर्घटना में तमनार ब्लॉक के कचकोबा गांव में रहने वाले विजय के पैर और कमर में चोट थी। जिससे उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ है। वहीं बसंत के भी पैर में चोट है। इलाज के लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में भर्ती हैं। आज 07 मई को दोनों ने मतदान की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ  उनके मतदाता संगी बन उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर गए। बीएमओ डॉ.ए.के.मिंज के नेतृत्व में आरएमए डोल नारायण, आरएचओ लक्ष्मी सारथी व ड्राइवर रोहित के साथ पूरे मेडिकल दल की निगरानी में विजय और बसंत बिरहोर दोनों मतदान करने पहुंचे, जहां दोनों ने वोट डाला। जिसके पश्चात उन्हें सकुशल वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में आगे के इलाज के लिए एडमिट कराया गया।
स.क्र./42/ राहुल फोटो..15

पैर में फ्रेक्चर होने के बाद श्री जगदीश पटवा ने मतदान कर दिया जागरूकता का परिचय
रायगढ़, 7 मई 2024/ जिला कोषालय के सेवानिवृत्त लेखापाल श्री जगदीश प्रसाद पटवा ने 87 साल की उम्र में दाहिने पैर के पंजे में फ्रैक्चर होने के बाद भी वार्ड क्रमांक 13 स्थित केवड़ा बाड़ी मतदान केंद्र में व्हील चेयर में बैठकर वोट डालते हुए जागरूकता का परिचय दिया
स.क्र./43/ राहुल फोटो.. 16

ईया वोट तेमतैं सोचें
मेरा वोट मेरा भविष्य
रायगढ़, 7 मई 2024/ रायगढ़ के कचकोबा में बिरहोर मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान और सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेकर लोगों को मतदान हेतु किए प्रेरित।  
स.क्र./44/ राहुल फोटो..17, 18

हम पात पात हम फूल फूल
हम एक बगियन की शाखा हैं
रायगढ़, 7 मई 2024/ दिव्यांग तपन चौहान के हौसले को सलाम, उन्होंने मतदान कर अपना फर्ज निभाकर दूसरों के लिए मिसाल कायम की है
स.क्र./45/ राहुल फोटो..19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *