पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग
जांजगीर-चांपा 07 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ पायल चौधरी के साथ आदर्श मतदान केन्द्र , डाइट जांजगीर पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने भी मतदान किया। कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने मतदान के बाद सेल्फी जोन में पहुचकर अपनी सेल्फी भी ली। मतदान के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने जिले के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपील भी की। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण से मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ ।फोटो क्र 01सशक्त लोकतंत्र की सुंदर तस्वीरें
मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़
लोकतंत्र को मजबूत करने निभा रहे सहभागिता
फोटो क्र 02
हौसले बुलंद हो तो नहीं रोक सकती कोई बाधा
मतदान केंद्र 145 चांटीपाली में मतदान रथ द्वारा दिव्यांग मतदाता श्री मेघनाथ ओगरे एवं सीता कुमारी को मतदान केंद्र तक लाया गया। दिव्यांगता के बाद भी उनके बुलंद हौसले उनको मतदान करने से रोक नही पाए।
फोटो क्र 03
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारे जांजगीर-चांपा 07 मई 2024/ मतदान दिवस मंगलवार 07 मई 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे है। श्रीमती महेतरीन बरगाह, श्रीमती उमा अग्रवाल, श्रीमती जयंती यादव, श्रीमती कुंती चंद्रा, श्रीमती सावित्री बरगाह, सहित श्री के सी अग्रवाल, श्री एन पी बरगाह, श्री देवेंद्र यादव, श्री मनोज चंद्रा, श्री संजय बरगाह ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। जिले के मतदाता स्वयं और परिवार के साथ ही अपने आसपास के नागरिकों कोे भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।
फोटो क्र04
मतदाताओं को तिलक लगाकर किया स्वागत
आदर्श मतदान केंद्र अमलीपाली में पहुंचे मतदाताओं को हल्दी का टीका और रोली लगाकर उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में सम्मिलित होने के लिए स्वागत किया
फोटो क्र 05
परदादी का हाथ पकड़कर तान्या पहुंची मतदान केन्द्र, एक साथ चार पीढ़ी ने किया मतदान
जैजैपुर (आंशिक) विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 161 करमनडीह में परपोती तान्या चंद्रा अपनी परदादी का हाथ पकड़कर मतदान केन्द्र वोट डालने पहुंची। उनके साथ उनकी दादी एवं उनकी मां भी साथ में थी। एक साथ चार पीढ़ी परदादी शांति बाई, दादी शिव कुमारी एवं मां लक्ष्मी बाई सहित तान्या चन्द्रा ने लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरी बार वोट कर रहें दिव्यांश यादव ने अपने दादा दादी श्री आनंद राम यादव, श्रीमती आर के यादव, माता श्रीमती दीप्ती यादव के साथ डाईट के मतदान केन्द्र में मतदान किया। इसी प्रकार अकलतरा विकासखंड के ग्राम पौना में चार पीढ़ी के लोग मतदान करने गए। श्री बुल्दूराम के साथ उसके बेटा तीज राम, पोते तोरेन्द्र व तीज राम के भाई के परपोते सुरेन्द्र ने मतदान किया।
फोटो क्र 06
पहली बार मतदान करके बेहद खुश नजर आए युवा
लोकसभा निर्वाचन के दौरान 18 प्लस आयु वर्ग के युवा मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। सुबह से मतदान करने पहुंचे युवाओं ने कहा कि यहां मतदान केंद्र की साज सज्जा देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था को सराहा और अपने जैसे युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। 18 वर्ष के ऐसे युवा जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया था, उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने पर उन युवाओं के चेहरे पर खुशियां दिखी।
फोटो क्र07
एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के बच्चों ने की बुजुर्ग व दिव्यांगो की मदद
मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं की सुविधा के लिए एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के बच्चों ने की बुजुर्ग, दिव्यांगो की मदद की और उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। इसके साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी और स्कॉउट-गाईड, एनसीसी के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में कार्य किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई।
फोटो क्र08
वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्ग के मतदाता अपनी सहभागिता निभा रहें है। इसके तहत वरिष्ठ जागरूक मतदाता श्री उपेन्द्र तिवारी अपने पत्नी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पहुंचकर काफी अच्छा लगा। धूप से बचने के लिए टेंट, कुर्सी सहित पानी एवं अन्य सुविधाएं बहुत अच्छी रही। इसके साथ ही 90 वर्षीय श्री ओंकारमल अग्रवाल, डॉ यशोदा सेन, 87 वर्षीय लच्छीराम, जांजगीर के श्री आनंद यादव उम्र 78 साल, श्रीमती आर के यादव, बलौदा के बुड़गहन के रहने वाले राजपाल सिंह उम्र 75 साल, श्री मोहन लाल राठौर उम्र 86 साल, खटोला के 72 वर्षीय श्रीमती नर्मदा बाई मरकाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि हर व्यक्ति को इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाना चाहिए।
फोटो क्र09
लाठी का सहारा लेकर चली मतदान करने लक्ष्मीनबाई
अकलतरा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 26 में लाठी का सहारा लेकर श्रीमती लक्ष्मीन बाई उम्र 86 वर्ष अपने घर से निकलकर मतदान केन्द्र तक पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ अपना वोट डाला। इसी प्रकार अकलतरा के मूंगा बाई कुर्रे उम्र 80 ने भी मतदान केन्द्र जाकर डाला और उत्साह उमंग के साथ सेल्फी भी खिचवाई।
फोटो क्र10
घर आजा संगी अभियान के तहत वापस आए श्रमिकों ने किया मतदान
घर आजा संगी अभियान के तहत मतदान करने वापस आए श्रमिक ने उत्साह, उमंग के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे श्रमिक परिवारों ने मतदान किया। श्रमिकों ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत और मताधिकार का उपयोग करने के लिए हम गांव पहुंचे तो स्वागत किया गया। इसके साथ मतदान के दौरान मिली सुविधाओं से हमे बहुत ही खुशी हुई।
फोटो क्र11
ललिता बाई की प्रेरणा से पूरे परिवार ने किया उत्साहपूर्वक किया मतदान
पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदा के मतदान केन्द्र में श्रीमती ललिता बाई कश्यप ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं उनकी प्रेरणा से पूरे परिवार ने लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाई। 80 वर्षीया श्रीमती ललिता बाई कश्यप पिछले 50 सालों से वोट डाल रहीं है। इस परिवार के रवि, रजत, नेहा, रोशनी, अमित, पूजा, आरती, हरनारायण ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है और उसे हर मतदाता को निभाना चाहिए।
फोटो क्र12
गर्मी में राहत देने मतदान केंद्रों में पानी, छाया के साथ बैठक एवं मेडिकल की गई व्यवस्था
गर्मी से बचने के लिए मतदान केदो में मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी, छाया के साथ बैठक एवं मेडिकल व्यवस्था की गई है। सुविधा केन्द्रों ठंडे पानी के मटके जलजीरा और शरबत भी बांटा गया इससे मतदाताओं ने लाइन में लगकर बड़ी ही आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। इसके साथ सुविधा केन्द्र में आये मतदाताओं के बैठने, छाया की व्यवस्था की गई। तो वहीं स्वास्थ्य चिकित्सा की टीम भी मुस्तैदी से तैनात रही और लोगो ने बीपी, शुगर भी जांच कराई। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में भी मतदाताओं की सुविधा के लिए कैरम आदि की व्यवस्था की गई है। आदर्श मतदान केंद्र में लोग मतदान करने आए उत्साह के साथ शामिल हो सके इसके लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है।