- कक्षा 10वीं में कुमारी वंशिका साहू 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में छठवां स्थान
- जिले में कक्षा 10वीं में 76.76 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं में 83.57 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
- कक्षा 10वीं में कुमारी वंशिका साहू 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में छठवां स्थान
- जिले में कक्षा 10वीं में 76.76 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं में 83.57 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
- कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
राजनांदगांव 09 मई 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजनांदगांव जिले से कक्षा 10वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया की छात्रा कुमारी वंशिका साहू ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में छठवां एवं जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 12वीं में सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के छात्र रिकेश देवांगन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ीकला राजनांदगांव के छात्र ओगेश कुमार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में कक्षा 10वीं में 76.76 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 71.85 एवं छात्राओं का प्रतिशत 80.78 है। इस तरह कक्षा 12वीं में 83.57 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 80.11 एवं छात्राओं का प्रतिशत 86.24 है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर बच्चों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम प्राप्त करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय कुमार जायसवाल ने भी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
क्रमांक 15 – उषा किरण ———————-
नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तिथियों में परिवर्तन
राजनांदगांव 09 मई 2024। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित नेशनल लोक अदालत की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार 11 मई 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 13 जुलाई 2024 को तथा 14 सितम्बर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 21 सितम्बर 2024 को किया जाएगा।
क्रमांक 16 – शुक्ल ———————-
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी विद्यालय में प्रवेश लाटरी के माध्यम से
राजनांदगांव 09 मई 2024। पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया 15 मई 2024 को प्रात: 11 बजे लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
क्रमांक 17 – शुक्ल ———————-
आईटीआई राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प 13 मई को
राजनांदगांव 09 मई 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 13 मई 2024 को सुबह 9 बजे से फूड डिविजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आईटीसी बेस्ड इन त्रिचय तमिलनाडु द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में 12वीं, आईटीआई, बीएससी उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते है।
क्रमांक 18 – शुक्ल ———————-
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन - रेडक्रॉस सेवा, स्वास्थ्य एवं मानवता के लिए समर्पित
- रेडक्रास द्वारा किए जा रहे कार्यों की दी गई जानकारी
राजनांदगांव 09 मई 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, नांदगांव ब्लड सेंटर, लाइफ लाईन ब्लड बैंक एवं बिलासा ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, मित्रता एवं मानव सेवा में रेडक्रॉस की भूमिका विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिन को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है। रेडक्रास सेवा, स्वास्थ्य एवं मानवता के लिए हमेशा आगे रहती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दिए गए रक्त को थैलेसिमिया, सिकलसेल, डिलीवरी एवं इमरजेंसी एक्सीडेंट केस में जीवन रक्षा के लिए किया जाएगा। रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए रेडक्रास संस्था द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकों द्वारा 61 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही व्याख्यान के माध्यम से रेडक्रास द्वारा विभिन्न गतिविधियों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बाताया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक से फनेंद्र जैन, अभिषेक सिंह, संजीव प्रधान, परंपरा ग्रुप के सदस्य यश शर्मा, लोकेश शर्मा, जिला चिकित्सालय के पीसी जेम्स, ब्लड बैंक प्रभारी उषा, जगदीश सोनी, कश्यप, कल्पना, मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के चुम्मन साहू , रेडक्रास के हेमप्रभा सिंह, मोहनीश साहू, श्री गजेंद्र साहू, श्री खोमेश साहू ने सहयोग किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आर के मांडवी, शैलजा शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, जय राम सिन्हा, रेनू मेश्राम, डी डी साहू, प्रदीप शर्मा, संतोष चौहान एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 19 – उषा किरण ———————-
जिला पंचायत सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक - जल संरक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 09 मई 2024। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ ने जल संरक्षण के उपाय करने, भू-जल स्तर बनाये रखने एवं बढ़ाने के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए, इसके लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के उपाय करने के साथ ही जनसामान्य में जागरूकता लाने की जरूरत है। तालाब, डबरी, कुआँ एवं अन्य माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक जिला पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।