कबीरधाम की बेटियों ने राज्य के प्रवीण्य सूची में स्थान पाकर किया गौरवान्वित
कलेक्टर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
कवर्धा, 10 मई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज बारहवीं और दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य और कबीरधाम जिले में मेरिट सूची में दबदबा बानने वाले छात्र-छात्राओं ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं उनके माता-पिता और स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने छात्रों को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों को भविष्य में उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले की बेटियों ने राज्य के टॉप-टेन की सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। यह सफलता स्कूल के शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की मेहनत से टॉप-10 में जगह बनाने से अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। ये विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ेगें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मंजिल को पाने के लिए लक्ष्य पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी के अनुरूप मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौ, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू, सहायक संचालक श्री एम. के गुप्ता, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रचार्य श्री बारले सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला की छात्रा यमुना ने जिले में सर्वोच्चतम 95.20 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश के टॉप टेन सूची में नौवा स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। वहीं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रिफा जावेरी ने 95.20 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप टेन सूची में 09 स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। दोनो छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डातराई की अनुराधा जायसवाल और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा की खुशबु चंद्रवंशी ने 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर पंडरिया की दीपांजली ने 96.83 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल झिरौनी के भावेश कुमार ने 96.67 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहसपुर लोहारा के नुशरत सिद्धिकी ने 96.33 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान शासकीय हाई स्कूल कोलेगांव के आनंद साहू और सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डातराई के सागर ने 95.83 प्रतिशत प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली सफलता
कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नौवें स्थान हासिल करने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रीफा जावेरी ने बताया कि उनका सपना सीए बनना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और माता पिता ने सभी विषयों को पढ़ते हुए व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता को बताया। जिससे पढ़ाई करना आसान हुआ। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकां के मार्गदर्शन और माता-पिता से मिली प्रेरणा से सफलता मिली है।
उच्च पद पाकर देश और गांव का नाम रोशन करना चाहती है
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला में अध्यनरत कक्षा बारहवीं में टॉप-10 में जगह बनाने वाली ग्राम भोंदा की छात्रा यमुना ने बताया कि स्कूल में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही प्रदेश में टॉप-10 में जगह बना पाई। उन्होंने बताया कि मता-पिता और शिक्षकों से उन्हें मेहनत करने की प्रेणना मिली है। बारहवीं के बाद अब आगे की पढ़ाई कर उच्च पद में जाना चाहती है जिससे गांव और देश का नाम रौशन कर सके। उन्होने बताया कि वह बारहवीं में कला संकाय विषय में अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी की जिसके परिणाम स्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।
समाचार क्रमांक-510 फोटो/ 01-05
मातृत्व शिविर में 1 हजार 494 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
कवर्धा, 10 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 09 मई गुरुवार को मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार उचित सलाह व दवाइयां दी गई। शिविर में आसपास के क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने अस्पताल पहुंची।
1 हजार 494 महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
जिले के सभी अस्पताल में दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित जांच शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी सहित गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया। विभिन्न गांवों की 1 हजार 494 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में प्रसव वाली महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रसव के उपरांत हितग्राहियों के खाते पर राशि भेजी जा सके। इस दौरान महिलाएं में एनिमिया के लक्षण वाले महिलाओं को जरूरत की दवाएं दी गई, साथ ही उन्हें सुरक्षित प्रसव की जानकारी भी दिया। गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच कराने और मितानीन दीदियों के सतत संपर्क में रहने का सलाह भी दिया गया।
समाचार क्रमांक-511 फोटो/ 06-07
ग्राम पंचायत अमलीडीह में हुआ विधिक जागरूकता शिविर
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को उनके अधिकारों से कराया अवगत
कवर्धा, 10 मई 2023। ग्राम पंचायत अमलीडीह में विगत दिनों विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल कुमार ने ग्रामीणजनों को जन उपयोगी कानून की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को काम दिए जाने का प्रावधान है, जिसमें उन्हें लिखित में आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा जिससे उनका जॉबकार्ड कार्यालय द्वारा बनाया जाकर उन्हें 15 दिवस के भीतर काम दिया जाएगा। साथ ही 15 दिवस के भीतर उन्हें मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। समय पर मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणजन ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में कर सकते हैं। वहीं ग्रामीण जनों को गिरफ्तारी के पूर्व एवं पश्चात् के अधिकारों के बारे में ग्रामीणजनों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के पश्चात् उनके परिजन को सूचित किया जाना अनिवार्य है। महिला को सूर्यास्त के बाद एवं सूर्योदय के पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है यदि अनिवार्य हो तो अपराध की गम्भीरता के आधार पर उच्च प्राधिकारी से विशेष अनुमति पश्चात् गिरफ्तारी किया जा सकता है। विधिक सहायता योजना, अभिरक्षाधीन बंदी को विधिक सहायता योजना 2003, बाल श्रम एवं बाल मजदूरी के बारे में बताया गया उन्होंने बच्चों से श्रम न करवाने बल्कि उन्हें पढ़ने-लिखने-खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, कोटवार एवं प्राधिकरण के पैरालीगल वालिन्टियर्स सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-512 फोटो/08
राजानवागांव में ग्रामीणों को मिली पीड़ित क्षतिपूर्ति की जानकारी
कवर्धा, 10 मई 2023। थाना भोरमदेव क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत राजानवागांव में विगत दिनों विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के सचिव श्री राहुल कुमार ने ग्रामीणजनों पीड़ित क्षतिपूर्ति 2011 एवं 2018 के प्रावधानों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि किसी अपराध की घटना में पीड़ित कोई भी व्यक्ति एफ.आईआर.की छायाप्रति सहित आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम में प्रस्तुत कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं। अपराध की गम्भीरता के आधार पर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किया जाता है। घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, भरण पोषण अधिनियम, नशीले पदार्थ का निर्माण, विक्रय एवं तस्करी से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की सलाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कवर्धा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी भोरमदेव, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, कोटवार एवं प्राधिकरण के पीएलव्ही सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-513
मिनमिनिया मैदान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कवर्धा, 10 मई 2023। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर थाना बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत मिनमिनिया में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणजनों को शोषण से बचाव के लिए काननी रूप से साक्षर होना आवश्यक बताते हुए उन्हें दिन प्रतिदिन उपयोग में आने वाले कानन की जानकारी दी गई। बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, रोजगार गारण्टी अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, मोटरव्हीकल एक्ट, आबकारी एक्ट, आदि की जानकारी दी गई। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 14 वर्ष तक के बच्चों को शासन की ओर से निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है अतः आप अपने बच्चां को नजदीकी विद्यालय, आंगनबाड़ी, में पढ़ने के लिए अवश्य भेजें। 14 वर्ष तक के बच्चों को मजदूरी करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी बोड़ला ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, कोटवार एवं प्राधिकरण के पीएलव्ही सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-514