chhattishgar

एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई को, ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

अम्बिकापुर 13 मई 2024/ एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रति वर्ष की भांति शिक्षण सत्र 2024-25 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 दिन-शनिवार, प्रातः 10.00 से 12.00 बजे अपरान्ह तक जिला स्तर पर विभिन्न विकासखंण्डों में आयोजित है। ऑनलाईन फार्म भरने वाले सभी पात्र परीक्षार्थी विभागीय WWW.eklavya.cg.nic.in पर विद्यार्थी का आवेदन क्रमांक व विद्यार्थी के पिता का मोबाईल नम्बर अंकित कर ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर संबधित विकासखंण्ड के मण्डल संयोजक से दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं, जो निम्नानुसार है – मण्डल संयोजक, बतौली – 8225980743, मण्डल संयोजक, लखनपुर – 9753946553, मण्डल संयोजक, अम्बिकापुर – 9009627222, मण्डल संयोजक, लुण्ड्रा – 7999566767, मण्डल संयोजक, उदयपुर – 9406130942, मण्डल संयोजक, सीतापुर – 7240825482, मण्डल संयोजक, मैनपाट – 8319546670 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 590/2024    —00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *