chhattishgar

जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई से 04 जून तक



बीजापुर 13 मई 2024- बीजापुर जिले के प्रतिभावन व्यक्तियों में तैराकी खेल के प्रति जागरूकता लाने एवं छात्र/छात्राओं में ग्रीष्मकाल में समय का सदुपयोग करने के दृष्टिकोण से जनसमान्य  जो तैराकी में रूचि रखते हों, उनके लिए इस ग्रीष्मकाल में जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के बांसागार परिसर में स्थित बीजापुर स्वीमिंग पुल में 15 मई से 04 जून 2024 तक आयोजित किया गया है। जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा तैराकी के विभिन्न स्टेप्स का प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी नियमानुसार व शर्तों सहित निर्धारित प्रारूप में पंजीयन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के लिए कुमारी दीप्ति वर्मा (मो.नं. 9131583717), श्री संदीप कुमार (मो.नं. 6266045841), बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी से संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए वयस्क सदस्यों हेतु राशि रू. 2000/- तथा अवयस्क सदस्यों हेतु 1500/- शुल्क निर्धारित है। जो कि पंजीयन के साथ देय होगा। प्रशिक्षण के दौरान लाईफ गार्ड प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदाय किया जावेगा। तैराकी प्रशिक्षण में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक परिधान- स्वीमिंग पोशाक  (Swimming Costume),   स्वीमिंग चश्मा, कैप एवं अन्य आवश्यक सामग्री स्वंय को लाना होगा। प्रशिक्षण हेतु मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो फार्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। अवयस्क सदस्यों के लिए पालक/अभिभावक का सत्यापन अनिवार्य है। यदि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना की परिस्थिति में स्वंय की जिम्मेदारी होगी। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रातः 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक बालिकाओ के लिए, प्रातः 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक महिलाओं के लिए, संध्या 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक बालकों के लिए एवं संध्या 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक पुरुष (वयस्क) के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *