chhattishgar

मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करें संपन्न – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024

– मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के दिए निर्देश
– मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा पूर्णत: प्रतिबंधित
– मतगणना पर्यवेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रथम चरण का दिया गया प्रशिक्षण
– 4 जून को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गंज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में की जाएगी मतगणना
राजनांदगांव 15 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि 4 जून को मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गंज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में की जाएगी। मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल के मतगणना टेबल में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मतगणना बहुत जिम्मेदारी वाला कार्य है। कलेक्टर ने मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करें। जिससे कि किसी भी स्थिति में पुर्नगणना की स्थिति बिल्कुल भी निर्मित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दायित्व दिया गया है उसे तत्परता के साथ पूरा करना है। उन्होंने मतगणना कार्य को शत प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने गणना अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतगणना केन्द्र एवं मतगणना कक्ष के आधारभूत संरचना एवं आदर्श बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतों की गणना विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। प्रत्येक कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना कक्ष में जाली के बाहर मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे, जो मतगणना कार्य को प्रत्येक गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। उन्होंने स्ट्रांग रूम में किये जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु अलग-अलग रास्ता बनाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतगणना अधिकारियों को परिचय पत्र जारी किया जाएगा, जिसे लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने गणना अधिकारियों को अपने टेबल में उपस्थिति की जानकारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अनिवार्य रूप से देने कहा। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु 2 जून तक अपना प्रवेश पास अनिवार्य रूप से प्राप्त करने कहा। मतगणना तिथि 4 जून को सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपना प्रवेश पास के साथ मतगणना स्थल में पहुंचना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री कैलाश शर्मा एवं श्री दीपक ठाकुर द्वारा ईटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईटीपीबीएस, डाकमत पत्रों एवं ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। मतगणना कार्य के साथ ही टेबुलेशन, ईव्हीएम एवं अन्य प्रपत्रों की सीलिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की बारीकियों को बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि डाकमत पत्रों के माध्यम से प्राप्त वोट की गणना पहले की जाएगी। ऐसे डाकमत पत्र जो रिजेक्ट किए जाएंगे उसे अलग से रखा जाएगा। ईटीपीबीएस के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि सिलिंग कार्य महत्वपूर्ण है तथा रिटर्निंग ऑफिसर इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मतगणना कार्य के लिए प्रेक्टिकल करके देखा तथा मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक निटर्रिंग अधिकारी एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 36 – प्रवीण ———————-
जिला पंचायत सीईओ ने मिशन जल रक्षा 2.0 के संबंध में ली बैठक
– भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए कार्ययोजना पर की गई विस्तृत चर्चा
राजनांदगांव 15 मई 2024। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के सभी तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर मिशन जल रक्षा 2.0 के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायतों में भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में घटते जल स्तर पर विशेष ध्यान देते हुए शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर प्रत्येक ग्राम पंचायत का भू-जल संवर्धन मैप तैयार किया गया तथा अब तक किये गये कार्यों एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यों को प्रस्तावित कर भू-जल संरक्षण कार्ययोजना तैयार की गई। जिले में घटते भू-जल स्तर पर विशेष ध्यान देते हुए ग्राम पंचायतों में भू-जल संरक्षण कार्ययोजना के तहत वर्षा के जल को गांव में रोकने तथा भू-जल को वृद्धि के लिए संरचनाएं प्रस्तावित की जा रही है। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम पानी की समस्या तथा जीआईएस सर्वे के आधार पर लिनियामेंट फै्रक्चर जोन चिन्हांकित वाले ग्राम पंचायतों में मिनी परकोलेशन टैंक, स्ट्रैगर ट्रेंच तथा नालों में एलबीसीडी गैबियन जैसी संरचनाएं निर्मित कर अधिक से अधिक जल को भूमि के रिचार्ज करने का प्रयास किया जा रहा है।
क्रमांक 37- शुक्ल ———————-
सर्वेश्वरदास विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
– पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन आज
राजनांदगांव 15 मई 2024। सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए 10 मई तक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके अनुसार 16 मई 2024 को पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी। सूची के संबंध में आवेदक व पालक 16 से 18 मई तक संस्था के कार्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत 20 मई को कक्षा 11वीं व 12वीं तीनों संकाय के लिए बच्चों का चयन लाटरी के माध्यम से जिला स्तरीय गठित समिति के समक्ष किया जाएगा। कक्षा 11वीं गणित में कुल रिक्त सीट 26, कुल प्राप्त आवेदन 14, कुल पात्र आवेदन 14 है। इसी प्रकार कक्षा 11वीं बायो में कुल रिक्त सीट 28, कुल प्राप्त आवेदन 27, कुल पात्र आवेदन 23 एवं अपात्र आवेदन 4 है। दोनो संकायों में सीटों के विरूद्ध कम आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी नहीं निकाली जाएगी। चयन सूची लॉटरी वाले दिन ही चस्पा की जाएगी। 11वीं कामर्स में एक रिक्त सीट बालिका प्राथमिकता के कारण कुल प्राप्त 33 आवेदन में से 8 पात्र बालिका में से ही एक का लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसी तरह कक्षा 12वीं गणित में कुल रिक्त सीट 18, कुल प्राप्त आवेदन 3, कुल पात्र आवेदन 3 है। कक्षा 12वीं गणित में सभी पात्र की चयन सूची लॉटरी वाले दिन ही चस्पा की जाएगी। कक्षा 12वीं बायो कुल रिक्त सीट 3, कुल प्राप्त आवेदन 8, कुल पात्र आवेदन 6, अपात्र आवेदन 2 है। इस प्रकार कक्षा 11वीं कामर्स एवं 12वी बायो में 20 मई 2024 को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। एडमिशन की अन्य प्रक्रिया 21 मई से प्रारंभ होगी।
क्रमांक 38- शुक्ल ———————-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 18 मार्च को
– जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों में शामिल होंगे 843 विद्यार्थी
राजनांदगांव 15 मई 2024। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिक्षा सत्र 2024-25 के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा शनिवार 18 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजनांदगांव जिले में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 843 परीक्षणार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेन्ड्री राजनांदगांव में रोल नंबर 1511001 से 1511200 तक कुल 200 विद्यार्थी, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1512001 से 1512220 तक कुल 220 विद्यार्थी, जेएमजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1513001 से 1513104 तक कुल 104 विद्यार्थी, गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1514001 से 1514104 तक कुल 104 विद्यार्थी तथा गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1515001 से 1515215 तक तक कुल 215 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वह विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय के वेबसाईट http://eklavya-cg-nic-in से आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकार नहीं किया गया है, वह आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से आवेदन स्वीकार नहीं होने का कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *