बलौदाबाजार,15 मई 2024/बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि, कार्यक्रम में ग्राम एवं शहरों में मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता के साथ-साथ साफ -सफाई का संदेश दिया जाएगा। जिले में पूर्व से ही वेक्टर जनित रोग के रोकथाम हेतु स्रोत नियंत्रण अभियान चल रहा है जिसमें कूलर, गमले,नाली,टायर आदि में रुके हुए पानी को हटाया जा रहा है क्योंकि इस जल जमाव में ही डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के लार्वा पनपते हैं। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार डेंगू वायरस जनित रोग है जो संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। बहुत तेज बुख़ार,आखों के ऊपर दर्द,माँस पेशियों जोड़ों में तेज दर्द सहित ,जी मितलाना और उल्टी सहित शरीर मे लाल चकत्ते ये कुछ लक्षण हैं जिससे डेंगू का पता चलता है। स्थिति गंभीर होने पर मरीज की जान भी जा सकती है। नोडल अधिकारी के अनुसार डेंगू हेतु कोई विशेष दवा प्रभावकारी नहीं है ,लक्षण के आधार पर उपचार दिया जाता है। बीमारी की स्थिति में तरल पदार्थ और आराम करने की सलाह दी जाती है । जिले में डेंगू की प्रारंभिक जाँच सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिला अस्पताल में निःशुल्क होती है। गौरतलब है की जिले में वर्ष 2022 में 18,2023 में 27 केस एवं 2024 में अब तक 3 केस मिल चुके हैं। ये सभी केस बाहर राज्यों से आये हुए लोगों में पाये गए हैं।डेंगू से बचाव हेतु साफ-सफाई ,मच्छर दानी का उपयोग अच्छा उपाय होता है। बुखार की स्थिति में त्वरित रूप से अस्पताल में संपर्क करें।
चक्रधारी/34 /फोटो