अम्बिकापुर 15 मई 2024/ उपजिला अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024, के अनुसार मतगणना के संबंध में 26 मई 2024 को प्रातः 10.00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित है, राज्य स्तर से अधिकारियों की मतगणना कार्य के प्रशिक्षण हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना प्रशिक्षण में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल प्रशिक्षण, डाक मत पत्र, ईवीएम, सुरक्षा व्यवस्था मतदान सामग्री व्यवस्था शामिल होंगे। उन्होंने सर्व संबंधितों को समय पर प्रशिक्षण में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
समाचार क्रमांक 594/2024 —00—